बिल क्लिंटन के नॉवेल पर बनेगा टीवी शो, कहा- देखने को बेसब्र

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनके सहयोगी लेखक जेम्स पैटरसन द्वारा लिखित पहला उपन्यास 'द प्रेजीडेंट इज मिसिंग' पर एक टीवी शो बनाया जाएगा.

Advertisement
बिल क्लिंटन बिल क्लिंटन

स्वाति पांडे / IANS

  • लॉस एंजेलिस,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनके सहयोगी लेखक जेम्स पैटरसन द्वारा लिखित पहला उपन्यास 'द प्रेजीडेंट इज मिसिंग' पर एक टीवी शो बनाया जाएगा. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, उपन्यास का टेलीविजन अधिकार केबल नेटवर्क शोटाइम ने हासिल कर लिए हैं.

क्लिंटन ने कहा, 'मैं जिम के साथ इस किताब को लिखने का आनंद ले रहा हूं और मुझे इसके किरदारों को जीवंत देखने का बेसब्री से इंतजार है, जिसे शोटाइम करने जा रहा है.'

Advertisement

Emmys2017 में हुई गड़बड़ी, नहीं मालूम अपनी गेस्ट प्रियंका चोपड़ा का नाम

यह किताब वर्ष 2018 में प्रकाशित होगी. इसमें एक मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति के गायब होने की कहानी है, जिसे इस पद पर रह चुका कोई व्यक्ति ही जान सकता है.

अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति, बिल ने कई सारी बेस्ट सेलर कथेतर पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें 'माई लाइफ', 'बैक टू वर्क : वाय वी नीड स्मार्ट गवर्नमेंट फॉर ए स्ट्रांग इकॉनॉमी, बिटवीन होप एंड हिस्ट्री', 'गिविंग : हाउ ईच ऑफ अस कैन चेंज द वर्ल्ड', और 'पुटिंग पीपुल फर्स्ट : हाउ वी कैन आल चेंज अमेरिका' शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement