41वें बर्थडे पर टॉपलेस फोटोज शेयर कर चर्चा में अमेरिकन सिंगर Christina Aguilera, देखकर उड़ जाएंगे होश

Christina Aguilera ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस उन्हें ढेर सारी बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. Christina ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'XTINA XLI'. यह उनका न‍िकनेम है जिसमें उनकी उम्र भी रोमन न्यूमरल में मौजूद है.

Advertisement
Christina Aguilera Christina Aguilera

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • अमेर‍िकन स‍िंगर ने शेयर की टॉपलेस फोटोज
  • स‍िंंगर का था 41वां बर्थडे

अमेर‍िकन सिंगर और एक्ट्रेस Christina Aguilera ने अपनी टॉपलेस फोटोज शेयर कर सोशल मीड‍िया पर तहलका मचा दिया है. सिंगर ने 18 दिसंबर को अपना 41वां बर्थडे सेल‍िब्रेट किया था. बर्थडे के बाद उन्होंने अपनी ये टॉपलेस फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में Christina Aguilera की बोल्डनेस का कोई जवाब नहीं. 

Christina Aguilera ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं. इस मशहूर पॉप स्टार ने बेहद बोल्ड पोज दिए हैं. वे अपने प्लेटिनम ब्लॉन्ड बालों से अपने फ्रंट पार्ट को कवर करती दिखीं. उन्होंने हाथों में ब्लैक लेदर आर्म वार्मर और प्राडा ग्लव्स पहने हैं. कुछ एक तस्वीर में Christina बिग ब्लैक सनग्लोसज भी लगाए नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस उन्हें ढेर सारी बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. Christina ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'XTINA XLI'. यह उनका न‍िकनेम है जिसमें उनकी उम्र भी रोमन न्यूमरल में मौजूद है. 

Advertisement

थाई हाई स्लिट ड्रेस में 'Spider-Man No Way Home' एक्ट्रेस, फैंस हुए इम्प्रेस

40वें बर्थडे पर लेदर आउटफ‍िट में नजर आईं थी स‍िंगर  

Christina ने पिछले साल अपने 40वें बर्थडे पर भी लेदर आउटफ‍िट में अपनी फोटोज शेयर की थीं. लेदर जैकेट और लेदर स्क‍िन टाइट पैंट्स के साथ उन्होंने अपने Braided हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट किया था. अपने 40वें बर्थडे पर उनका एक पोस्ट भी था, जिसमें उन्होंने अपनी उम्र के बारे में लिखा था. 

पोर्न स्टार की जिंदगी, एडल्ट फिल्मों का शूट, कड़वे सच को दिखाती हैं ये फिल्में

ये हैं उनके हिट गाने 

Christina Aguilera पहले भी अपनी सेंसुअश फोटोज से फैंस को सरप्राइज कर चुकी हैं. वे अपने गानों के जर‍िए सेक्सुएल‍िटी, फेमिन‍िज्म और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों को हाइलाइट करती हैं. इस वजह से स‍िंगर को कई दफा कंट्रोवर्सी का सामना भी करना पड़ा है. उनके कुछ फेमस गानों में Genie in a bottle, What a Girl Wants, All I want is You, Feel this moment, Say Something शामिल हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement