सिंगर एडेल ने बेवर्ली हिल्स में 95 लाख डॉलर का बंगला खरीदा

जानी मानी सिंगर एडेल ने बेवर्ली हिल्स में 95 लाख डॉलर की कीमत का एक आलीशान बंगला खरीदा है. खबर है कि उन्होंने यह बंगला एक महीने पहले खरीदा था.

Advertisement

पूजा बजाज / IANS

  • लॉस एंजेलिस,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

सिंगर एडेल ने बेवर्ली हिल्स में 95 लाख डॉलर की कीमत का एक आलीशान बंगला खरीदा है.

ए‍क हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 6,600 वर्ग फुट में फैला यह बंगला एक खास कॉलोनी में स्थित है. यहां एडेल के पड़ोस में जेनिफर लॉरेंस , एश्टन कुचर, मिला कुनिस और कैमरन डियाज जैसे नामी चेहरे होंगे. इस आलीशान बंगले में चार बेडरूम, छह बाथरूम और एक पूल है.

Advertisement

बंगले में एक बाहरी ट्रेन सेट और एक ट्री हाउस भी है, जिसे एडेल ने शायद अपने बेटे को ध्यान में रखते हुए बनवाया है. एडेल इस बंगले में शि‍फ्ट करने का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि अभी वह संगीत टूर में व्यस्त हैं. खबर है कि उन्होंने यह बंगला एक महीने पहले खरीदा था.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement