हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने सांप के साथ करवाया न्‍यूड फोटोशूट

एक्‍ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने अपनी न्‍यूड बॉडी पर पर लाल पूंछ वाले कोलंबियाई सांप को लपेटकर एक न्यूड पोज दिया है.

Advertisement
Jenifer Lawrence Jenifer Lawrence

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

एक्‍ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने अपनी न्‍यूड बॉडी पर पर लाल पूंछ वाले कोलंबियाई सांप को लपेटकर एक न्यूड पोज दिया है.

एक वेबसाइट के मुताबिक, जेनिफर ने यह न्यूड पोज 'वैनिटी फेयर' मैग्‍जीनके लिए दिया है. इस तस्‍वीर गुरुवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट की गई. यह तस्वीर मैग्‍जीन ने नवंबर, 2014 के फोटोशूट से ली है. इस फोटो शूट को फैशन फोटोग्राफर पैट्रिक देमारचेलिएयफर ने अंजाम‍ दिया.

Advertisement

शूट का स्टाइल तय करने वाली जेसिका डीहल ने कहा, 'जेनिफर एनर्जेटिक, निडरता और खूबसूरती  का बेमिसाल मेल हैं. इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर पोस्ट की गई, उसके कैप्शन के मुताबिक, जेनिफर की यह मादक तस्वीर 'वैनिटी फेयर' के मार्च वाले इशू में नजर आएगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement