फेड अल्वारेज की आने वाली फिल्म 'डोन्ट ब्रीद' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है लेकिन कोई भी फिल्म धमाकेदार एक्शन और हाथापाई के बिना बेहतर हॉरर थ्रिलर कैसे हो सकती है.
किसी भी एक्शन सीन को रियल दिखाने के लिए एक्टर्स को एक्टिंग करते समय पूरी आजादी मिलनी चाहिए और कुछ ऐसा ही हुआ जब फिल्म में एक एनकाउंटर सीन की शूटिंग हो रही थी. दरअसल इस सीन को एनर्जी देने के लिए डायरेक्टर और एक्टर्स ने यह फैसला लिया कि शूट में सब एक-दूसरे को सच में मारेंगे. इसका परिणाम यह हुआ कि शूट के दौरान सभी को काफी खरोचें आईं लेकिन यह एक परफेक्ट शॉट बन गया.
फिल्म के एक्टर डेनियल जोवेट्टो ने इस सीन के बारे में कहा, 'यह मजेदार सीन था. फेड इस सीन की एनर्जी को तलाशने के लिए बेहद ओपन थे. यह पहली बार है जब ब्लाइंड मैन का तिकड़ी से सामना हुआ. मैं इस सीन को वास्तविक बनाना चाहता था इसलिए मुझे और स्टीफन को यह आजादी दी गई थी. एक अभिनेता के तौर पर मैंने उस पर और उसने मुझ पर भरोसा किया और हम यहां तक पहुंचने में सफल हुए. यह एक लंबा सीन था और इसमें कई सारे एंगल जुड़े हुए थे.'
बता दें यह फिल्म दोस्तों के ग्रुप की कहानी है जो युद्ध में अपनी आंखें गंवा चुके एक अमीर मिलिट्री मैन के घर में घुसते हैं. फिल्म 2 सितम्बर को रिलीज होगी.
पूजा बजाज / आर जे आलोक