मशहूर होस्ट Oprah Winfrey ने मार्च में रॉयल फैमिली प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी फॉर्मर एक्ट्रेस मेगन मार्कल का इंटरव्यू लेकर सनसनी मचा दी थी. इस इंटरव्यू में कई गहरे राज सामने आए थे, जिसकी वजह से Oprah का नाम भी हेडलाइन्स में बना हुआ था. इस दौरान उनकी संघर्ष की कहानी ने भी खूब चर्चा बटोरी. पर अब अमेरिकन स्टार Rose McGowan ने Oprah की एक वायरल तस्वीर शेयर कर होस्ट को लताड़ा है.
तस्वीर में Oprah Winfrey पूर्व फिल्म प्रोड्यूसर और रेपिस्ट हार्वे विन्सटन को गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर भले ही पुरानी हो पर Rose McGowan ने इसके जरिए Oprah पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा.
एक्टेस ने होस्ट को कहा छिपकली
Rose ने फोटो शेयर कर लिखा 'मैं खुश हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ओपरा की भद्दे सच को देख रहे हैं. काश कि वह सच में अच्छी होती पर वो नहीं हैं. विन्सटन के साथ दोस्ती से लेकर Russel Simmons जैसे पीड़ित की जिंदगी बर्बाद करने तक, वह एक खराब व कमजोर नीति को अपने निजी फायदे के लिए सपोर्ट करती हैं. वह फेक है. #Lizard'.
कौन हैं Oprah Winfrey: रॉयल फैमिली के बहू-बेटे के जिनके इंटरव्यू से आया भूचाल
बता दें पिछले दिनों ओपरा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने Dolly Parton संग बातचीत की थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही Rose ने यह तस्वीर शेयर की है.
कौन है Rose McGowan?
Rose McGowan अमेरिकन एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने चार्म्ड, चोजन, स्क्रम समेत कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 2017 में Rose ने #MeToo मूवमेंट और हार्वे विन्सटन द्वारा किए गए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई थी.
शराब-ड्रग्स देकर किया शोषण, 80 साल के सिंंगर Bob Dylan पर लगे गंभीर आरोप
कौन है हार्वे विन्सटन?
हार्वे विन्सटन पूर्व अमेरिकन फिल्म प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने सेक्स, लाइज, द क्राइंग गेम, पल्प फिक्शन, हेवनली क्रीचर्स, शेक्सपियर इन लव जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं. 2017 में उनपर लगे यौन शोषण के केस के बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था. उनपर 80 से भी अधिक महिलाओं ने शोषण का आरोप लगाया था. इसे 'Weinstein Effect' का नाम दे दिया गया था. उनपर दो आरोप साबित हुए और फिर फरवरी 2020 में उन्हें 23 साल जेल की सजा सुनाई गई.
aajtak.in