Advertisement

हॉलीवुड

दुनिया की सबसे सेक्सी महिला मिशेल Happy birthday

aajtak.in
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • 1/8

हॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल मिशेल कीगन को इस साल 'एफएचएम' मैगजीन के करवाए गए सर्वे मेंदुनिया की सबसे ज्यादा सेक्सी महिला के रूप में चुना जा चका है. इस हसीना का आज जन्मदिन है.

  • 2/8

ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल मिशेल कीगन का जन्म‍ 3 जून 1987 में यूके में हुआ.

  • 3/8

मिशेल कीगन ने फिल्मों से ज्यादा टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं.

Advertisement
  • 4/8

मिशेल ने ब्रिटिश सोप ओपेरा 'कोरोनेशन स्ट्रीट' से अपने करियर की शुरुआत की. इस सीरियल के लिए उन्हें साल 2008 में बेस्ट न्यूकमर और साल 2009-10 में  सेक्सी फीमेल के लिए 'ब्रिटिश सोप अवॉर्ड' से नवाजा गया.

  • 5/8

इस साल मिशेल बीबीसी की टीवी ड्रामा सीरीस 'ऑर्डिनरी लाइस' में भी अहम रोल में नजर आईं.

  • 6/8

मिशेल ने टीवी सिलेब्रिटी मार्क राइट को साल 2012 से डेट कर रही थीं. साल 2013 में दोनों ने सगाई की और इस साल 24 मई 2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

Advertisement
  • 7/8

मिशेल ने 'मैनचेस्टर स्कूल ऑफ एक्टिंग' से एक्टिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है.

  • 8/8

मिशेल हॉलीवुड फिल्म 'कोरोनेशन स्ट्रीट' में 'टीना मैकलेंटिर' के किदार में भी नजर आईं.

Advertisement
Advertisement