पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में 2 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह मामला शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर है. समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि सीरीज में उनकी गलत छवि दिखाई गई है. उन्होंने कहा कि सीरीज में उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गई है. वानखेड़े ने यह भी आरोप लगाया कि सीरीज मादक पदार्थ विरोधी एजेंसियों की भ्रामक और नकारात्मक छवि दिखाती है.