22 मार्च साल 1978 को रिलीज़ हुई सत्यम शिवम सुंदरम (Satyam Shivam Sundaram) ने अपने ज़माने में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में रूपा के किरदार के लिए राज कपूर ने बहुत तलाश की लेकिन अचानक से ये रोल जीनत (Zeenat Aman) को मिल गया. जीनत को ये रोल मिलने की कहानी भी बहुत दिलचस्प है.