'एके वर्सेज एके' नेटफ्लिक्स पर आने वाली अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की फिल्म है. ट्रेलर रिलीज होने के पहले ही वायरल हुई अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की ट्विटर लड़ाई. ये सारा मामला शुरू तब हुआ जब अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली क्राइम सीरीज की टीम की तारीफ में एक ट्वीट लिखा. जानिए क्या है पूरा विवाद.