जुबैदा के 20 साल, करिश्मा कपूर नहीं मनीषा कोइराला थी फिल्म के लिए पहली पसंद

इस फिल्म में करिश्मा ने मनोज बाजपेयी और रेखा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था. 2001 की फिल्म जुबैदा में भूमिका निभाने के लिए मनीषा पहली पसंद थीं. हालांकि, जब मनीषा ने इसे लेने से इंकार कर दिया, तो श्याम बेनेगल ने करिश्मा को ये रोल ऑफर किया.

Advertisement
करिश्मा कपूर और मनीषा कोइराला करिश्मा कपूर और मनीषा कोइराला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म जुबैदा को 20 साल पूरे हो गए हैं. एक्ट्रेस ने भी फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी जाहिर की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा ने जो रोल फिल्म में निभाया था वो एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. 

इस फिल्म में करिश्मा ने मनोज बाजपेयी और रेखा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था. 2001 की फिल्म जुबैदा में भूमिका निभाने के लिए मनीषा पहली पसंद थीं. हालांकि, जब मनीषा ने इसे लेने से इंकार कर दिया, तो श्याम बेनेगल ने करिश्मा को ये रोल ऑफर किया. हालांकि, उन्होंने करिश्मा की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी, लेकिन उन्हें यकीन था कि करिश्मा अच्छा काम करेगी. 

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म जुबैदा एक आज़ाद ख्यालों वाली महिला की कहानी है जो हर चीज़ से ऊपर सच्चे प्यार को महत्व देती है, लेकिन अपने जीवन में उसे पाने में असफल रहती है. वो महाराजा विजयेंद्र सिंह (मनोज बाजपेयी) के साथ प्यार में पड़ जाती है और उससे शादी करती है, केवल उसकी दूसरी पत्नी बनने के लिए, अंततः उसके प्यार के लिए तरसती है. रेखा ने महाराजा की पहली पत्नी की भूमिका निभाई थी.

देखें: आजतक LIVE TV  

Cinestaan.com के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, ज़ुबैदा में करिश्मा को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए, श्याम बेनेगल ने कहा था, 'मैंने मेरे दिमाग में इस भूमिका में उसको देखा था, मुझे लगा कि वो इसके लिए सही होगी क्योंकि उसके पास हिम्मत है, साथ ही दूसरी तरफ वो जुनून भी है. दोनों गुण हैं, उनके पास.   

Advertisement

करिश्मा के साथ फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए श्याम बेनेगल ने कहा था, 'ये उनके साथ मेरी पहली फिल्म थी, लेकिन वो इससे पहले लंबे समय से अभिनय कर रही थीं. वो एक एक्टर्स के परिवार से आती हैं. उन्होंने नायिका के रूप में शुरुआत की जब वो छोटी थी, वो थोड़ी घबराई हुई थी क्योंकि ये फिल्म की एक अलग शैली थी जो मैं बना रहा था, लेकिन मुझे उसके साथ कोई भी परेशानी नहीं हुई. 

जुबैदा से पहले, मनीषा ने दिल तो पागल है और बीवी नंबर 1 जैसी फिल्मों के लिए भी मना कर दिया था, दोनों फिल्म आखिरकार करिश्मा कपूर के पास गईं और उन्होंने इसे बखूबी निभाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement