हनी सिंह ने मांगी माफी, बताया क्यों सरेआम की ‘गंदी बात’, फैंस से कहा- भूल चूक माफ

हनी सिंह ने दिल्ली में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गंदी बातेें की थी, जिसपर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. रैपर पर कई सवाल उठे. लेकिन अब ट्रोलिंग के बाद हनी सिंह ने इस पूरे विवाद पर माफी मांगी और गंदी बातें करने का कारण भी साझा किया.

Advertisement
हनी सिंह ने मांगी माफी (Photo: Instagram @yoyohoneysingh) हनी सिंह ने मांगी माफी (Photo: Instagram @yoyohoneysingh)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

रैपर यो यो हनी सिंह बुधवार 14 जनवरी से सोशल मीडिया पर एक अलग कारण से ट्रेंड कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गंदी बातें करते सुनाई दे रहे हैं. रैपर को इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों ने उनपर सवाल भी खड़े किए. मगर अब हनी सिंह ने माफी मांग ली है.

Advertisement

हनी सिंह का वायरल हुआ वीडियो, माफी में क्या बोले रैपर?

हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने विवादित वायरल वीडियो पर बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि सुबह से उनका एक वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है. उन्होंने वायरल वीडियो की पूरी कहानी अपने शब्दों में बयां की. हनी सिंह ने कहा, 'मैं शो पर सिर्फ एक गेस्ट था. शो पर जाने से दो दिन पहले ही मैं कुछ गायनेकोलॉजिस्ट और कुछ सेक्सोलॉजिस्ट के साथ मेरा लंच था.'

'तो उनसे बातचीत के दौरान वो मुझे बताते हैं कि आजकल का यूथ है, वो सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से पीड़ित है. ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है, लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं. जब मैं शो पर गया, तो मैंने जेन-जी ऑडियंस देखी. मेरी सोच थी कि मैं जेन-जी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दूं कि आप अनसेफ तरीके से सेक्स ना करें. लेकिन मैंने सोचा कि मैं ओटीटी की भाषा में, जिस तरह आजकल भाषा चल रही है, उसमें बात करूं ताकि उन्हें ज्यादा समझ आए.'

Advertisement

रैपर ने आगे कहा, 'लेकिन कई लोगों को वो बुरा लगा. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी भाषा बुरी लगी. मेरा किसी को भी ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. इंसान गलती का एक पुतला है, मैं कोशिश करूंगा कि ऐसा दोबारा ना हो. मैं अपनी जुबान पर काबू रखूंगा कि जब भी कुछ बोलूं तो सोच-समझकर बोलूं. मुझे ख्याल रहेगा कि ये बात एडिट करके गलत तरीके से भी फैलाई जा सकती है.' हनी सिंह ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में भूल चूक माफ लिखा है. फैंस उनकी बातों से सहमत भी दिखे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement