बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने जून 2021 को डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली थी. इसके बाद से ही उनके चर्चे हो रहे हैं. यामी ने शादी के महीनेभर बाद काम भी शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यामी गौतम अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो रही हैं. ऐसे में पैपराजी ने उनसे पति आदित्य धर के बारे में पूछा.
आदित्य को लेकर उठा सवाल
मैरून सलवार-कमीज पहने और ब्लैक कलर का फेस मास्क लगाए यामी गौतम टर्मिनल से बाहर आती दिखीं. ऐसे में एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींची और उन्हें पूछा कि पति आदित्य धर क्यों नहीं आए? यामी गौतम का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यामी ने दिया ये जवाब
वीडियो में एक फोटोग्राफर उनसे पूछता है, 'आदित्य सर नहीं आए?' इसपर यामी जवाब देती हैं, 'शूटिंग मेरी है वो कैसे आएंगे?' इसके बाद यामी गौतम ने सभी से सेफ रहने का आग्रह किया.
कहां हुई पहली मुलाकात, कैसे हुआ प्यार? यामी गौतम ने सीक्रेट रिलेशन पर कहा ये
ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में 4 जून को हुई थी. दोनों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित यामी के फार्महाउस में परिवार की मौजूदगी में ब्याह रचाया. यामी ने हालिया इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रोमोशंस के दौरान उनकी बातचीत आदित्य से बढ़ी थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती और फिर प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था.
aajtak.in