Woh Ladki Hai Kahaan First Look: खो गई प्रतीक गांधी की दुल्हन, तापसी पन्नू करेंगी तलाश

पिंक मूवी की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म का झलक शेयर की है. तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी, दोनों सितारों ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इस कहानी को सामने लाने के लिए दोनों काफी एक्साइटेड हैं.  

Advertisement
प्रतीक गांधी और तापसी पन्नू ने शेयर किया वो लड़की है कहां का पहला लुक, फैंस कर रहे तारीफ प्रतीक गांधी और तापसी पन्नू ने शेयर किया वो लड़की है कहां का पहला लुक, फैंस कर रहे तारीफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • वो लड़की है कहां तापसी का पहला लुक जारी
  • फैंस ने की प्रतीक गांधी की तारीफ

अभिनेत्री तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं. अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 'वो लड़की है कहां' की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी, दोनों सितारों ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इस कहानी को सामने लाने के लिए दोनों काफी एक्साइटेड है. 

Advertisement

तस्वीर में तापसी अखबार पढ़ते हुए एक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में नजर आ रही हैं. तस्वीर में प्रतीक एक दूल्हे की पोशाक पहने तापसी को देखकर कन्फ्यूस लुक देते नजर आ रहे हैं. लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "प्रतीक गांधी और मैं जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म की अगली कॉमेडी-ड्रामा #वो लड़की है कहां में अपनी खोई हुई दुल्हन को खोजने के लिए पूरी तरह तैयार हैं? ".

प्रतीक की पोस्ट पर मिला प्यार

प्रतीक गांधी ने भी यह पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपना नया लुक दिखाया है फैंस लगातार प्रतीक को नए तरह की स्टोरी करने के लिए बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा किलिंग इट ब्रदर. 

Raja Hindustani 25 years: जब जमा देने वाली ठंड के बीच करिश्मा कपूर ने आमिर संग दिया किसिंग सीन 

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म वो लड़की है कहां? एक इनवैसटीगेटिव कॉमेडी है जिसमें तापसी पुलिस वाली की भूमिका निभाएंगे.  वहीं प्रतीक इस फिल्म में तापसी के जरिए अपनी खोई हुई दुलहन को तलाश करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement