लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से क्यों दूर ही रहे अमिताभ बच्चन?

लता मंगेशकर से बिग बी अमिताभ बच्चन का विशेष लगाव रहा है. लेकिन ऐसी क्या वजह है कि अमिताभ लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए और घर से ही श्रद्धांजलि देकर लौट आए.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • लता दीदी को विदाई देने घर पहुंचे बिग बी
  • शिवाजी पार्क से बच्चन साहब ने क्यों बनाई दूरी?

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर ज़मीन पर भगवान को साक्षात देखना हो तो वो लता जी हैं. अमिताभ बच्चन का लता मंगेशकर से विशेष अनुराग रहा है. अमिताभ हमेशा लता जी के प्रति आत्मीय और आदर करने वाले इंसान रहे. ऐसा ही स्नेह उन्हें लता जी से मिलता रहा.

लेकिन रविवार की शाम जब मुंबई के शिवाजी पार्क में लता जी का अंतिम संस्कार हुआ तो कई लोगों को उम्मीद थी कि अमिताभ बच्चन भी उन्हें अंतिम प्रणाम करने वालों की कतार में होंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. अमिताभ नहीं आए. सिनेमा जगत, साहित्य, राजनीति, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र के कई नामचीन लता को अंतिम विदा दे रहे थे लेकिन अमिताभ इनमें शामिल नहीं थे.

Advertisement

हालांकि अमिताभ लता जी के पार्थिव शरीर का दर्शन करने उनके आवाज पर दोपहर बाद ही हो आए थे. अमिताभ के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं. दोनों ने लता मंगेशकर के आवास पर जाकर उन्हें अपना अंतिम प्रणाम किया.

Shahrukh Khan के सपोर्ट में उर्मिला, बोलीं- 'हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा'
 

ऐसा भी नहीं है कि अमिताभ बच्चन किसी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होते. पिछले महीनों दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मौजूद थे. फिर ऐसी क्या वजह रही होगी कि अमिताभ अपनी दीदी के अंतिम संस्कार में नहीं आए.

क्या है वजह?
बच्चन परिवार के करीबी सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं है कि अमिताभ लता जी के अंतिम संस्कार में जाना नहीं चाहते थे. लेकिन ऐसी कुछ मजबूरी थी कि अमिताभ को अंतिम विदा के वक्त अपने कदम रोक लेने पड़े.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अमिताभ को ऐसी सलाह उनके डॉक्टर्स की ओर से दी गई है कि वो भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें.

हालांकि इस बारे में न तो बच्चन परिवार की ओर से कोई बयान या स्पष्टीकरण आया है और न ही इसकी पुष्टि की जा सकी है. लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने अमिताभ को पिछले कुछ समय के दौरान किसी सार्वजनिक जगह पर, खासकर जहां भीड़ हो या बड़ी तादाद में लोग मौजूद हों, ऐसे अवसरों से बचने की सलाह दी है.

Lata Mangeshkar-Shah Rukh Khan: जिनके लिए दुआ पर ट्रोल हो रहे शाहरुख, उन लता के साथ ऐसा था SRK का रिश्ता

पिछले कुछ वर्षों के दौरान अमिताभ बच्चन कुछ स्वास्थ्यगत स्थितियों से गुजरे हैं. कोरोना काल में भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें उपचार की ज़रूरत पड़ी थी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हिदायत दी कि मौजूदा स्थिति में उन्हें ऐसे अवसरों से बचना होगा.

अमिताभ शायद इसीलिए लता दीदी को विदाई देने शिवाजी पार्क नहीं पहुंचे. उन्होंने चुपचाप उनके घर जाकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करना सही समझा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement