'गदर 2' के डायरेक्टर पर क्यों भड़की थीं अमीषा पटेल? सामने आई बड़ी वजह

अमीषा पटेल ने हाल ही में ट्वीटर पर गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा से पंगा लेते हुए कई बातें कह डाली थीं. हालांकि, फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अमीषा का अचानक यूं बोलना कई फैंस को थोड़ा अजीब लगा.

Advertisement
गदर 2 गदर 2

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

फिल्म गदर 2 को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म अपने टाइटिल के अनुसार 20 साल के आगे की कहानी को पर्दे पर दिखाने की तैयारी में है. एक बार फिर दर्शक तारा सिंह और सकीना की दुनिया में प्रवेश करने को तैयार हैं. हालांकि रिलीज के पहले ही फिल्म को लेकर एक नई कंट्रोवर्सी जुड़ गई है. फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने मेकर्स पर पैसे न देने का आरोप लगा दिया है. 

Advertisement

क्या कहना है अमीषा का 
अमीषा पटेल की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मचा दी, जब उन्होंने गदर के मेकर अनिल शर्मा के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान कई पेमेंट्स नहीं किए हैं. यहां जी स्टूडियो ने सामने आकर स्थिती संभाल ली थी. अमीषा ने ट्वीट करते हुए लिखा, फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा था, लेकिन फिल्म से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कॉस्ट्यूम डिजाइनर और ना जाने कितने ही वर्कर्स को प्रोडक्शन हाउस ने उनकी सैलरी नहीं दी है. चंडीगढ़ में भी शूटिंग के दौरान भी कार और खाने का बिल का भुगतान नहीं किया गया था, जिसकी वजह से क्रू मेंबर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

क्यों किया अमीषा ने अचानक से ट्वीट 
फिल्म इंडस्ट्री से एक खास सोर्स ने अमीषा और अनिल के मामले पर अपनी बात रखी है. सोर्स के मुताबिक, अमीषा पटेल इस फिल्म के में अपने किरदार के ग्राफ से संतुष्ट नहीं हैं. फिल्म में उनका ट्रैक काफी कम समय का है. पूरी फिल्म बाप और बेटे को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. जिस वजह से फिल्म में उनका किरदार काफी कम समय के लिए है. इसी बात से खफा अमीषा लगातार प्रोडक्शन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म में अमीषा के अलावा जो एक नई एक्ट्रेस हैं, अमीषा उनके ट्रैक की वजह से इनसिक्योर महसूस कर रही हैं. अमीषा इस बात से गुस्सा हैं कि नई एक्ट्रेस के हिस्से में ज्यादा सीन्स आए हैं, जाहिर सी बात है कि कहीं सारी लाइमलाइट वो न उड़ा ले जाएं. 

सोर्स आगे कहते हैं, दरअसल अमीषा अभी तक अपनी हीरोइन इमेज से निकल नहीं पाई हैं. उन्हें अपनी उम्र का ध्यान रखते हुए किरदारों का सलेक्शन करना चाहिए. यही वजह है कि वो फिल्मों को लगातार से रिजेक्ट करती जा रही हैं. वैसे प्रफेशनल लाइफ में जो हालात हैं, उन्हें इस तरह से सोशल मीडिया पर रिएक्ट करना नहीं चाहिए था. पहले ही उन्हें दस साल बाद किसी फिल्म में काम मिला है. अगर उनका रवैया ऐसा ही रहा, तो फिल्मों में उन्हें काम मिलने में दिक्कत होगी. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement