ये साल म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग एआर रहमान की जिंदगी में खुशियां लेकर आया है. एआर रहमान की बेटी खतीजा ने सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये खतीजा ने गुड न्यूज फैंस से शेयर की. खतीजा के मंगेतर का नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है. दोनों की सगाई खतीजा के बर्थडे पर यानि 29 दिसंबर को हुई थी. सगाई की तस्वीर पोस्ट करके खतीजा ने खुश होने का मौका तो दे दिया, चलिये अब जानते हैं कि आखिर कौन है वो शख्स जो रहमान साहब का दामाद बनने जा रहा है.
कौन हैं रियासदीन शेख मोहम्मद?
एआर रहमान के होने वाले दामाद पेशे से एक लाइव साउंड इंजीनियर हैं. रियासदीन शेख मोहम्मद म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और अमित त्रिवेदी के लिये काम करते हैं. रियासदीन शेख मोहम्मद के इंस्टाग्राम पर 6 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनके अधिकतर सोशल मीडिया पोस्ट साउंड डिजाइनिंग इक्विपमेंट और एआर रहमान के लाइव कंसर्ट के हैं.
एक्टर Nakuul Mehta के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, ICU में एडमिट, बताया कैसा है हाल
रियासदीन शेख मोहम्मद के इंस्टाग्राम से इतना पता लग चुका है कि वो अपने होने वाले ससुर और ससुराल को अच्छे से जान चुके हैं. रविवार को खतीजा ने इंगेजमेंट पिक शेयर की थी. तस्वीर में एक तरफ उनके वाले हमसफर और दूसरी तरफ पिंक ड्रेस में वो बैठी हुईं थीं. तस्वीर में खतीजा ने पिंक मास्क से उनका चेहरा ढका हुआ था.
मीमबाजों के निशाने पर Pakistani एक्टर Adnan Siddiqui, वायरल 2022 का पहला meme!
क्या करती हैं खतीजा?
खतीजा की पहचान सिर्फ एआर रहमान की बेटी होने तक सीमित नहीं है. वो पेशे से एक सिंगर, म्यूजिशियन और समाजसेवी हैं. खतीजा ने कृति सेनन की फिल्म मिमी के लिये एक गाना भी गाया है. इस फिल्म के म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ही थे. खतीजा संगीत की दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ समाज का परोपकार करने में भी भरोसा रखती हैं.
कई बार लोगों ने खतीजा को उनके हिजाब के लिये ट्रोल किया, लेकिन उन्होंने हर दफा यही कहा कि ये उनकी जिंदगी है. इसलिये वो जैसे चाहे, उसे जीयेंगी.
aajtak.in