मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज होते ही गर्दा उड़ा रहा है. फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. 'सैयारा' में अहान के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में अहान और अनीत की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. हर ओर उनकी अदाकारी और खूबसूरती के चर्चा हो रही हैं. आइए फिल्म की एक्ट्रेस को थोड़ा करीब से जानते हैं.
कौन हैं अनीत पड्डा?
अनीत पड्डा का जन्म पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कालोज स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' से की थी. 2022 में रिलीज हुई 'सलाम वेंकी' में उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया था. इसके बाद 2024 में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में रूही आहूजा की भूमिका से उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी पहचान बनाई.
अनीत ने फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वो फैशन, फिटनेस और ट्रैवल से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं. उनकी एक्टिंग स्टाइल को नेचुरल और एक्सप्रेसिव माना जाता है. वो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं.
सैयारा से मिलेगी पहचान?
अनीत पड्डा 22 साल की हैं. इस उम्र में उन्होंने जो भी रोल किए वो काबिल-ए-तारीफ हैं, लेकिन अब तक वो इंडस्ट्री में पहचान नहीं बना पाई हैं. सैयारा अनीत के करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर और गानों ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है, जिससे अनीत की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म में उनकी केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं.
अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों के करियर के ये फिल्म काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. देखना होगा कि ये रोमांटिक जोड़ी पर्दे पर क्या कमाल करती है. ये भी दिलचस्प होगा कि फिल्म अनीत के करियर को किस मोड़ पर ले जाती है.
'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. आप फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं ना?
aajtak.in