श्रीदेवी का पति बन मिली पहचान, 10 सेकेंड में बर्बाद हुआ एक्टर का करियर, छोड़ना पड़ा देश

दीपक मल्होत्रा ने श्रीदेवी संग 'लम्हे' फिल्म से डेब्यू किया था. उन्हें उम्मीद थी कि इसके बाद वो बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जानते हैं कि अब एक्टर कहां और क्या कर रहे हैं.

Advertisement
दीपक मल्होत्रा ने लम्हे फिल्म से किया था डेब्यू (PHOTO: Lamhe Movie Youtube Screengrab) दीपक मल्होत्रा ने लम्हे फिल्म से किया था डेब्यू (PHOTO: Lamhe Movie Youtube Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

श्रीदेवी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. किसी भी नए हीरो के लिए उनके साथ काम करना बड़ी होती थी. यश चोपड़ा ने 'लम्हें' फिल्म में 1980 के दशक के टॉप मॉडल और जिम्नास्ट रहे दीपक मल्होत्रा को श्रीदेवी के पति के रोल में कास्ट किया था. दीपक ने सोचा था कि इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में उनका अच्छा दौर शुरू हो जाएगा. पर ऐसा नहीं हुआ. फिल्म रिलीज होने के बाद 10 सेकंड के एक सीन ने उनके पूरी करियर की राह बदल दी. 

Advertisement

क्यों फ्लॉप रहे दीपक? 
फिल्म के एक सीन में  दीपक मल्होत्रा ने श्रीदेवी के बेहोश होने पर उन्हें जगाने की कोशिश की और उन्हें पल्लो नाम से पुकारा. लेकिन उनकी डायलॉग डिलीवरी इतनी अजीब और खराब लगी कि उन्हें दर्शकों ने खूब नापसंद किया. एक छोटे से सीन की वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. यहां तक कि डर फिल्म भी उनके हाथ से निकल गई, जिसके लिए वो पहले चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका जाने का फैसला किया और अपना नाम भी बदल लिया. 

अब कहां हैं एक्टर?
अब दीपक मल्होत्रा, डिनो मार्टेली के नाम से जाने जाते हैं. वो न्यूयॉर्क में बिजनेसमैन के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. पर उनकी पत्नी लुबना आदम और बेटे सोशल मीडिया पर हैं, जहां कभी-कभी दीपक की झलक देखने को मिल जाती है.

Advertisement

बात करें दीपक की, तो उनका जन्म बैंगलोर में हुआ था. वो नेशनल लेवल जिमनास्ट भी रह चुके हैं. दीपक अपनी एथलेटिक फिजीक को लेकर फैशन फोटोग्राफर्स के बीच फेमस हुए थे. फिजीक की वजह से उन्हें कई कई मॉडलिंग ऑफर भी मिलने लगे. 80 के दशक के आखिरी में उन्हें बतौर सुपरमॉडल फेम मिला और वो देश के हाईएस्ट पेड मॉडल में से एक बन गए. 

लेकिन फिल्मों में उनका करियर फ्लॉप रहा. 'लम्हे' फिल्म की रिलीज से पहले यश चोपड़ा ने उन्हें 'डर' फिल्म के लिए सेलेक्ट किया था. पर 'लम्हे' में उनकी एक्टिंग की आलोचना हुआ, जिसके बाद मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया. फिल्म में उनका रोल सनी देओल को दे दिया गया. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement