जब शो के लिए शरद केलकर ने दिए 30 रीटेक्स, हो गए थे रिप्लेस

उन्होंने कहा- मैं बहुत हकलाता था, इसलिए मॉलिंग ठीक थी. एक लाइन बोलना ठीक था क्योंकि इसे आप बहुत प्रैक्टिस के बाद बोलते हो, लेकिन जब बात टीवी और फिल्म में एक्टिंग की आती है बात अलग होती है.

Advertisement
शरद केलकर शरद केलकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • भुज में नजर आए शरद केलकर
  • शरद को थी हकलाने की दिक्कत
  • शरद केलकर ने जब दिए 30 रीटेक्स

एक्टर शरद केलकर आज इंडस्ट्री में पॉपुलर नाम हैं. उनकी एक्टिंग और वॉयसओवर क्वालिटी फैंस को काफी पसंद आती है. फिल्म बाहुबली में प्रभास के लिए हिंदी डबिंग शरद केलकर ने ही की थी, जिसे बेहद पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी था जब शरद को हकलाने की वजह परेशान‍ियों का सामना करना पड़ा. एक्टर ने हाल ही में बताया कि हकलाने की वजह से उन्हें 30 रीटेक्स भी देने पड़े थे. 

Advertisement

जब शरद ने दिए 30 रीटेक्स
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत हकलाता था, इसलिए मॉलिंग ठीक थी. एक लाइन बोलना ठीक था क्योंकि इसे आप बहुत प्रैक्टिस के बाद बोलते हो, लेकिन जब बात टीवी और फिल्म में एक्टिंग की आती है बात अलग होती है.  मुझे याद है 2003 में मुझे जीटीवी के शो के लिए साइन किया गया था. मैं शो में लीड रोल में नहीं था, लेकिन कैरेक्टर महत्वपूर्ण था. एक और दो दिन आसानी से निकल गए लेकिन पांचवे दिन मुझे डेढ़ पन्ने का डायलॉग मिला. या तो मैं बहुत तेज बोल रहा था, या क्लियरटी नहीं थी या मैं हकला रहा था. मेरे डायरेक्टर ने 30 रीटेक्स तक धैर्य दिखाया. आखिर में उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि क्या इश्यू है. मैंने कहा कि मैं ये नहीं कर पा रहा हूं. आपको किसी और को ले लेना चाहिए. फाइनली उस शो में मुझे रिप्लेस कर दिया गया.

Advertisement

दर-दर भटक रहीं सलमान की बजरंगी भाईजान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुनीता शिरोल, बयां किया दर्द

Pakistan एक्ट्रेस ने Taliban का सपोर्ट करने वालों को लगाई लताड़, लिखा- सच्चे मुसलमान बनें, नफरत ना पालें

 
सेट पर अपने पहले दिन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- मुंबई के स्टूडियो में शूट था. मेरे कैरेक्टर का नाम अर्जुन कुलकर्णी था. वो पुलिस अफसर का रोल था. मैं सेट पर गया और अपने कपड़ों के लिए मुझे लड़ाई करनी पड़ी क्योंकि वो मुझे फिट नहीं हो रहे थे. मैंने कहा कि ये कॉप का यूनिफॉर्म नहीं है. मैं सेट पर 9 बजे गया और मेरा शॉट अगले दिन सुबह 4 बजे हुआ. मैं पूरे दिन और रात बैठा रहा, दूसरे चार एक्टर्स के साथ. ये अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस था, आपको धैर्य रखना होगा. 

बता दें कि शरद केलकर ने फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में मिलिट्री ऑफिसर का रोल निभाया है. इसके अलावा वो हाउसफुल, तानाजी, लक्ष्मी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement