जब Ranbir Kapoor को पापा ऋषि के कैंसर का पता चला, तुरंत लेकर गए थे न्यूयॉर्क

ऋष‍ि ने बताया था- 'कैंसर का पता लगने के बाद उसपर रिएक्ट करने का समय नहीं था. मैं दिल्ली में शूट‍िंग कर रहा था. शूट का छठा दिन था जब मेरा बेटा रणबीर और हमारे एक करीबी, दिल्ली आए, मेरी फिल्म के प्रोड्यूसर्स से बात की और उन्हें सारी परेशानी बताई.'

Advertisement
ऋष‍ि कपूर-रणबीर कपूर ऋष‍ि कपूर-रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • 2018 में ऋष‍ि के कैंसर का पता चला
  • बेटे रणबीर ने इलाज में नहीं की कोई देरी
  • जबरदस्ती लेकर गए थे न्यूयॉर्क

रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर का यह दूसरा जन्मदिन है जब उनके साथ उनके पापा दिवंगत एक्टर ऋष‍ि कपूर नहीं हैं. रणबीर और ऋष‍ि के रिश्ते में काफी समय तक खटास थी जिसे बाद में दोनों ने सुलझा लिया था. रणबीर ने भले ही अपने पिता ऋष‍ि की कुछ बातों पर असहमत‍ि जताई हो पर उन्होंने हमेशा बेटे होने का अपना फर्ज निभाया है. इस बात का प्रमाण खुद ऋष‍ि ने दिया था. 

Advertisement

इलाज के लिए पापा को जबरदस्ती न्यूयॉर्क लेकर गए थे रणबीर 

जब 2018 में ऋष‍ि कपूर में कैंसर पाया गया तब रणबीर ने ही उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाने पर जोर दिया था. ऋष‍ि ने बताया था- 'कैंसर का पता लगने के बाद उसपर रिएक्ट करने का समय नहीं था. मैं दिल्ली में शूट‍िंग कर रहा था. शूट का छठा दिन था जब मेरा बेटा रणबीर और हमारे एक करीबी, दिल्ली आए, मेरी फिल्म के प्रोड्यूसर्स से बात की और उन्हें सारी परेशानी बताई.'

'शाम तक वे मुझे मुंबई लेकर आए और फिर तुरंत मुझे न्यूयॉर्क ले गए. मेरे पास उसपर कुछ बोलने का समय भी नहीं था. मेरे बेटे ने मुझे जबरदस्ती प्लेन में बिठाया और मेरे साथ न्यूयॉर्क आया.'  

यश राज फिल्म्स ने किया चार बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान 

Advertisement

पिछले साल हुई ऋष‍ि कपूर की मौत 

कैंसर के इलाज के दो साल बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋष‍ि कपूर ने दुनिया को अलव‍िदा कह दिया. उनके जाने का गम रणबीर और उनकी फैमिली के अलावा ऋष‍ि के चाहने वालों को भी हुआ था. 

नीला कपूर के साथ कपूर परिवार का लंच, नीतू-बबिता संग पहुंचे रणधीर

इस वजह से हुई थी ऋष‍ि-रणबीर में अनबन 

बता दें ऋष‍ि और रणबीर के बीच अनबन की वजह एक्टर का कटरीना कैफ के साथ रहने का फैसला था. ऋष‍ि ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब रणबीर ने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना के साथ दूसरे घर में रहना चाहते हैं, तब ऋष‍ि और नीतू को यह ठीक नहीं लगा. ऋष‍ि ऐसा नहीं चाहते थे. हालांकि समय के साथ दोनों के रिश्ते में सुधार आ गया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement