बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी बुधवार को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रहे. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म चेहरे का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इमरान की आने वाली कई फिल्मों में वह काफी नए तरह के किरदार करते दिखाई पड़ेंगे. हालांकि, एक दौर था जब इमरान ज्यातर फिल्मों में इंटीमेट सीन करते नजर आते थे और वह सीरियल किसर नाम से मशहूर हो गए थे.
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मर्डर उनकी ऐसी ही कुछ फिल्मों में से एक थी. फिल्म में इमरान ने कई इंटीमेट सीन दिए थे जिसके बारे में उनकी पत्नी परवीन का रिएक्शन कैसा रहा था ये एक्टर ने टीवी शो कॉफी विद करण में बताया था. उन्होंने कहा, "पहली सीट पर बैठकर मेरी बीवी मेरे हाथ में अपने नाखूनों को धंसाती जा रही थी और मुझसे कह रही थी कि तुमने ये क्या किया है, और तुमने मुझे इस सबके लिए तैयार भी नहीं होने दिया."
इमरान ने बताया कि जब वो सीक्वेंस खत्म हुए तो मेरे हाथों पर उसके नाखूनों के निशान थे जिनसे खून रिस रहा था. उन्होंने बताया कि हालांकि उनकी पत्नी ने अब तक उनके पेशे के इस हिस्से को स्वीकार नहीं किया है लेकिन अब इतने वक्त में वे दोनों एक कॉमन ग्राउंड पर आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब उनके और उनकी पत्नी के बीच एक डील हो चुकी है जिसके मुताबिक परवीन को शॉपिंग की छुट्टी है.
क्या हुई है दोनों के बीच डील
उन्होंने कहा, "अब मेरे और उसके बीच में एक डील है... डील ये है कि मैं उसे शॉपिंग लेकर जाता हूं और वो मेरा कार्ड स्वाइप करती है तकरीबन 7 डिजिट के अंक तक." मालूम हो कि इमरान और परवीन की शादी को अब तक कुल 14 साल हो चुके हैं.
aajtak.in