वागले की दुनिया फेम अंजन श्रीवास्तव को लगी कोरोना वैक्सीन, बताया एक्सपीरियंस

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अंजन श्रीवास्तव ने कहा है- मुझे हाल ही में कोविड की वैक्सीन लगी है, ये मेरी ड्यूटी है कि मैं इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लूं.

Advertisement
अंजन श्रीवास्तव संग भारती आचरेकर अंजन श्रीवास्तव संग भारती आचरेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

देश में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं, उसके साथ-साथ वैक्सीनेशन का काम भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. अब इस लिस्ट में वागले की दुनिया फेम एक्टर अंजन श्रीवास्तव ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. एक्टर ने ना सिर्फ वैक्सीन लगवाई है बल्कि फैन्स के बीच अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. एक्टर ने सभी से वैक्सीन लगवाने और इस महामारी को खत्म करने की अपील की है.

Advertisement

अंजन श्रीवास्तव को लगी कोरोना वैक्सीन

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अंजन श्रीवास्तव ने कहा है- मुझे हाल ही में कोविड की वैक्सीन लगी है, ये मेरी ड्यूटी है कि मैं इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लूं. मुझे कोई डर नहीं लगा. मैं तो काफी खुश था. मेरी पत्नी भी मेरे साथ गई थीं. वहां सबकुछ काफी आराम से हो गया. वैसे मजे की बात ये है कि अंजन ने जरूर बिना किसी डर के वैक्सीन लगवा ली है, लेकिन वागले की दुनिया में उनका जो रोल है वो वैक्सीन लगवाने से डर रहा है. उसके मन में कई सारे सवाल हैं. ऐसे में वो कैसे वैक्सीन लगवाता है, इसका इंतजार सभी फैन्स को रहने वाला है.

वागले की दुनिया का सेकेंड सीजन

मालूम हो कि हाल ही में वागले की दुनिया का सेंकड सीजन शुरू हुआ है. 90 के दौर में जिस शो ने सभी को हंसने पर मजबूर किया था, अब इतने सालों बाद उसका सेकेंड सीजन लाया गया है. अंजन श्रीवास्तव और भारती आचरेकर की तो वहीं जोड़ी कायम रखी गई है, इसके साथ सुमित राघवन और परिवा प्रणति की एंट्री करवा दी है. शो में नई पीढ़ी की नई समस्या बताई जा रही हैं, लेकिन समाधान वहीं पुराने रखे गए हैं.

Advertisement

इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. कुछ ही दिनों में वागले की दुनिया का सेकेंड सीजन दर्शकों का फेवरेट बन गया है. इसका हर किरदार भी काफी पसंद किया जा रहा है. शो की कहानी में अगर हंसी-मजाक का तड़का रखा गया है, तो वहीं हर एपिसोड कुछ ना कुछ सीखने पर भी मजबूर करता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement