कोरोना वायरस का प्रकोप जितना घातक होता है उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण होता है कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का लगना. सबकुछ जैसे रुक सा जाता है. ऐसे में रोजमर्रा के जीवन में दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कई सारी इंडस्ट्रीज ठप पड़ जाती हैं. कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा लॉस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को उठाना पड़ रहा है. कई सारे एक्टर बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें काम नहीं मिल रहा है. मगर ये अपने आप में ही डिबेटेबल भी है कि इस माहौल में शूटिंग करना कितना सही है. कई सारे कलाकार इसपर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. तारे जमीं पर फेम एक्टर विपिन शर्मा की राय इसपर जरा अलग है.
गुस्सा गए विपिन शर्मा
दरअसल, विपिन शर्मा के पास एक ऐड शूट के लिए कॉल आई. शायद कुछ कलाकारों के लिए ऐसे तंगहाली के समय में काम के लिए कॉल आना बड़ी बात हो सकती थी. मगर विपिन इस बात से उखड़ गए. वे इसके सख्त खिलाफ थे. विपिन का ऐसा मानना है कि जब कोरोना पैनडेमिक में हर तरफ हाहाकार मचा है तो ऐसे में कोई शूटिंग करने के लिए कैसे कर सकता है. उन्होंने कॉल करने वाले की क्लास लगा दी साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इसपर और विस्तार से बातें की हैं.
राधे बनी सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, IMDb पर इतनी है रेटिंग
कोरोना काल में शूटिंग किसलिए ?
ई टाइम्स से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा- मेरे पास एक कास्टिंग डायरेक्टर की कॉल आई. वो मुझसे पूछ रहा था कि क्या मैं एक ऐड की शूटिंग कर सकता हूं. मैं काफी निराश हुआ और उसे सुनाया भी. कोई इन मुश्किल परिस्थितियों में शूटिंग करने की भला सोच भी कैसे सकता है. ये बहुत भयभीत कर देने वाली बात है कि लोग ऐसे समय में शूट करने की सोच भी कैसे रहे हैं. ये तो किसी की लाइफ को खतरे में डालने जैसा है. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इसके लिए सहमत होना चाहिए. मुझे तो उन लोगों ने कहा कि वे शूट को फिलहाल के लिए कैंसिल कर रहे हैं. मगर शूटिंग जारी है. मुझे तो ये भी सुनने में आया है कि कुछ एक्टर्स अपने घरों में शूटिंग करा रहे हैं.
कॉलेज के मनचले लेक्चरर ने भेजे अभद्र मैसेज तो साउथ की इस सिंगर ने लगा दी क्लास
रखा अपना प्वाइंट ऑफ व्यू
एक्टर ने एक और बड़ा प्वाइंट उठाया. उन्होंने कहा कि कई सारे आर्टिस्ट ऐसे हैं जिनका कोई इंस्योरेंस कवर भी नहीं होता है. और उनसे कोविड टाइम में काम कराया जा रहा है. किसी ब्रैंड का ओनर जब इस महामारी के दौर में अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है और हम लोग उनके ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए घर से बाहर निकलें. ये हमारे लिए सही नहीं है, बता दें कि विपिन शर्मा बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर हैं. वे तारे जमीं पर, होटल मुंबई, पाताल लोक और गैंग्स ऑफ वासेपुर समेत कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वे अब तक कुल 74 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
aajtak.in