श्री श्री रविशंकर की बायोपिक 'White' में दिखेंगे विक्रांत, बताया क्यों खास है ये फिल्म

'12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' फिल्म से अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की लाइफ पर बन रही फिल्म 'व्हाइट' में नजर आने वाले हैं. इस बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म व्हाइट को लेकर बात की है. 

Advertisement
एक्टर विक्रांत मैसी और आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Photo: India Today) एक्टर विक्रांत मैसी और आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Photo: India Today)

सना फरज़ीन

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

'12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' फिल्म से अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की लाइफ पर बन रही फिल्म 'व्हाइट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद के हाथ में हैं. वहीं एक्टर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' आज सिनेमाघरो में रिलीज हुई है. इस बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म व्हाइट को लेकर बात की है. 

Advertisement

मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है- विक्रांत मैसी
इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा, 'श्री श्री रविशंकर के साथ बिताया हर पल मेरे जीवन भर याद रहेगा. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे वह सुविधा मिली है और मैं उनके साथ उनके आस-पास रह सकता हूं. मैं अगस्त में 'व्हाइट' की शूटिंग शुरू करुंगा. यह उनकी लाइफ और वैश्विक इतिहास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. दुर्भाग्य से बहुत कम लोग खासकर भारत में, कोलंबिया में शांति और विश्व शांति बहाल करने में उनके योगदान के बारे में जानते हैं.' 

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए एक्टर ने आगे कहा, 'श्री श्री रविशंकर ने वहां सिर्फ योगदान ही नहीं दिया है, बल्कि उन्होंने और भी बहुत कुछ किया है. इस फिल्म के माध्यम से हम वास्तव में उनके द्वारा किए गए अन्य सभी काम (समाज के लिए) योगदान के बारे में बात करना चाहते हैं. उनका किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने पहले भी कहा है कि मैं कभी भी उनकी तरह नहीं बन सकता. मैं बस उनकी तरह बनने की कोशिश कर सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरी कोशिशें उनकी कोशिशों जितनी ही सच्ची होगी.'

Advertisement

बॉलीवुड से ब्रेक लेने पर तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है कि एक्टर विक्रांत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी थी. इस पर बात करते हुए एक्टर ने हंसते हुए कहा,  'हां, मैं हर पोस्ट पर यही पढ़ता रहता हूं. लेकिन मेरे पास उन्हें बताने के लिए कुछ नहीं है. मैं अगले ही दिन अपनी सफाई देने आ गया था. जो लोग परवाह करते हैं, वे जानते हैं कि मेरा क्या मतलब था और मैंने जो किया वह क्यों किया, और बस इतना ही.'

बता दें कि सुपरहिट फिल्म पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही श्री श्री रविशंकर की बायोपिक 'व्हाइट' को वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित एक ग्लोबल थ्रिलर बताया जा रहा है. इस फिल्म के अलावा विक्रांत मैसी के पास 'डॉन 3' और 'रामायणम्' भी हैं, जिनकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी. वहीं विक्रांत की 'आंखों की गुस्ताखियां' आज रिलीज हो गई है. जिसमें उनके साथ शनाया कपूर लीड रोल में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement