'Vikram Vedha' First Look: Hrithik Roshan के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, दिखा 'वेधा' का दमदार अवतार

विक्रम वेधा में ऋत‍िक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल्स हैं. ऋत‍िक ने वेधा का और सैफ ने व‍िक्रम का कैरेक्टर निभाया है. फिल्म में राध‍िका आप्टे भी अहम रोल में हैं. विक्रम वेधा के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग हो चुकी है.

Advertisement
ऋत‍िक रोशन ऋत‍िक रोशन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • विक्रम वेधा से ऋत‍िक का लुक आउट
  • वेधा के किरदार में दिखा दम
  • एक्टर के बर्थडे पर पोस्टर रिलीज

एक्टर ऋतिक रोशन के लिए सोमवार का दिन दो मायनों में बेहद खास है. आज उनका बर्थडे है और इस स्पेशल डे पर उनकी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. ऋत‍िक के फैंस काफी समय से इस फिल्म में ऋत‍िक के लुक का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब एक्टर के जन्मद‍िन पर खत्म हो गया है. 

Advertisement

T-Series ने ऋत‍िक का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए एक्टर को जन्मद‍िन की बधाई दी है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. फिल्म 30 सितंबर 2022 को वर्ल्डवाइड थ‍िएटर्स में रिलीज की जाएगी. 

विजय सेतुपती की याद दिलाता ऋत‍िक का लुक 

फिल्म से ऋतिके के लुक पर गौर करें तो वे काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. दाढ़ी-मूंछ, आंखों पर ब्लैक सनग्लासेज, कुर्ता, गले में काला धागा, ब‍िखरे हुए बाल, चेहरे और छाती पर खून के धब्बे, फिल्म से ऋत‍िक का यह लुक उनके कैरेक्टर की झलक दे रहा है. विक्रम वेधा के ओर‍िज‍िनल वर्जन में विजय सेतुपती ने वेधा का रोल प्ले किया था. ऋत‍िक का यह लुक विजय सेतुपती की याद दिलाता है.

Salman Khan की 'कभी ईद कभी दिवाली' में नहीं होंगे जीजा Aayush Sharma, क्या है वजह?

Advertisement

दुबई-लखनऊ में हुई फिल्म की शूट‍िंग 

विक्रम वेधा में ऋत‍िक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल्स हैं. ऋत‍िक ने वेधा का और सैफ ने व‍िक्रम का कैरेक्टर निभाया है. फिल्म में राध‍िका आप्टे भी अहम रोल में हैं. विक्रम वेधा के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के पहले शेड्यूल का शूट दुबई में किया गया था. इसके बाद सैफ अली खान ने लखनऊ में 19 दिन का शेड्यूल पूरा किया.  

Sanjay Dutt ने कैंसर से कैसे की लड़ाई? इन दो चीजों की मदद से दी मात 

आर माधवन-विजय सेतुपती ओर‍िज‍िनल कास्ट 

विक्रम वेधा ओर‍िज‍िनली तमिल मूवी है जिसका निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया है. इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपती ने लीड रोल प्ले किया था. 2017 में रिलीज विक्रम वेधा को बेहद अच्छे रिस्पॉन्स मिले थे और कमाई के मामले में भी फिल्म ने 600 मिलियन का आंकड़ा छू लिया था. फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. अब इसके हिंदी रीमेक में ऋतिक और सैफ कितना न्याय कर पाते हैं, ये देखना होगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement