जब विजय वर्मा की जेब बचे सिर्फ 18 रुपये, पानीपुरी-इडली में से चुनना था एक

विजय ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे थे. इन दिनों जनता की नजर में एक स्टार बन चुके विजय ने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे लो-पॉइंट था.

Advertisement
विजय वर्मा विजय वर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

विजय वर्मा ने अपने सॉलिड काम के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक पुख्ता पहचान बना ली है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत कड़ा संघर्ष किया है. और इस संघर्ष में वो दौर भी शामिल है जब कई बार जेब में पैसे नहीं होते थे और खाने के लिए भी सोचना पड़ता था. 

विजय ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे थे. इन दिनों जनता की नजर में एक स्टार बन चुके विजय ने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे लो-पॉइंट था. 

Advertisement

पिता ने बात करना किया बंद, तो घर से नहीं लिए पैसे 
शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत में विजय ने बताया, 'वो बहुत बुरा दौर था. मेरे अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे और मैं या तो पानीपुरी खा सकता था या फिर इडली.' जब विजय से पूछा गया कि वो इतनी बुरी हालत में क्यों थे, जबकि वो एक अच्छे खासे परिवार से आते हैं जहां इनकम ठीकठाक थी. तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने घर से पैसे लेना बंद कर दिया था क्योंकि मेरे पिता मुझसे बात नहीं कर रहे थे.' 

पैसों के चलते किया छोटा रोल 
विजय ने आगे बताया, 'मुझे कहा गया था कि अगर मेरा रेंट और खर्चे मैनेज हो जाएंगे तो मैं कड़ी मेहनत नहीं करूंगा, तो मुझे इस आग को अपने अंदर जलते रहने देना चाहिए. 2-3 महीनों में मेरे पास कुछ भी नहीं बचा, तब मैंने सिर्फ पैसे के लिए एक बहुत छोटा रोल किया था और वो बहुत बुरा अनुभव था. तो ये मेरी जिंदगी का सबसे लो टाइम था.' 

Advertisement

इससे पहले 'मिर्जापुर 3' के प्रमोशंस के दौरान विजय ने इंडियन एक्सप्रेस से, पिता के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की थी. उन्होंने याद करते हुए बताया था कि जब उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया और अपने पिता को इसके बारे में बताया तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था. आखिरी बार 'मर्डर मुबारक' फिल्म में नजर आए विजय वर्मा अब नेटफ्लिक्स के शो 'IC 814' में नजर आ रहे हैं. रियल घटनाओं पर आधारित इस शो में विजय एक पायलट का रोल कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement