साड़ी छोड़ टी-शर्ट-जॉगर्स में नजर आईं विद्या बालन, इतनी है आउटफिट की कीमत

एक्ट्रेस यूं तो ट्रेडिशनल लुक में ही अधिकतर नजर आती हैं और साड़ी पहनना पसंद करती हैं. मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एकदम अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. इस दौरान वे कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक फैंस के लिए सरप्राइजिंग है. एक्ट्रेस टी-शर्ट और जॉगर्स में नजर आ रही हैं.

Advertisement
विद्या बालन विद्या बालन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • विद्या बालन का कैजुअल आउटफिट
  • सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं विद्या की कॉस्ट्यूम

इसमें कोई संदेह नहीं है कि विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. विद्या ने अपनी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है और दर्शकों का दिल जीता है. एक्ट्रेस यूं तो ट्रेडिशनल लुक में ही अधिकतर नजर आती हैं और साड़ी पहनना पसंद करती हैं. मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एकदम अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. इस दौरान वे कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक फैंस के लिए सरप्राइजिंग है. एक्ट्रेस टी-शर्ट और जॉगर्स में नजर आ रही हैं.

Advertisement

विद्या बालन का कैजुअल लुक 

विद्या बालन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वे कैजुअल आउटफिट में काफी कूल लग रही हैं. वैसे तो विद्या बालन का स्वैगी स्टाइल बहुत कम ही देखने को मिलता है और वे सिम्प्लिसिटी को अपनाना पसंद करती हैं. ऐसा ही उनके इस कैजुअल लुक में भी देखने को मिल रहा है. भले ही उनका लुक कैजुअल है मगर इस लुक में भी उनकी सिम्प्लिसिटी साफ झलक रही है. एक्ट्रेस ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग जॉगर्स में नजर आ रही हैं. घर में पहनने के लिए या वर्क आउट करने के लिए विद्या के इस आउटफिट को ट्राए किया जा सकता है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसता बजट काफी कम है.

 

सस्ती है विद्या की ये कैजुअल ड्रेस

Advertisement

विद्या ने जो टीशर्ट पहनी है वो फैशन लेबल Exhale का है. इस टीशर्ट की कीमत जहां एक तरफ महज 1500 रुपए की है वहीं दूसरी तरफ जॉगर्स की कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है. ये जॉगर्स महज 1800 रुपये के हैं. बता दें कि इसे आप Exhale ब्रैंड की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलग कलर्स भी चूज करने का ऑप्शन है. विद्या ने इस दौरान अपने बालों को बांध रखा है और सिंपल पोज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने 3 फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- जो लोग सज्जन होते हैं, वह शान से आराम करते हैं 💪🏻✨. 

विद्या का आउटफिट
विद्या बालन का आउटफिट

विद्या की फिल्म शेरनी को फैंस ने किया पसंद

वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या बालन कि पिछली फिल्म शेरनी थी. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी. फिल्म को फैंस द्वारा अच्छा रिएक्शन भी मिला था. बता दें कि विद्या बालन उन चुनिंदा शुरुआती एक्ट्रेस में से एक रही हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान अच्छी स्क्रिप्ट की फिल्में करने का ट्रेंड सेट किया. ये उनपर तो शूट किया ही साथ ही आज ये कई सारी एक्ट्रेस के लिए सफलता का अभिप्राय बन गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement