बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल टैलेंटेड स्टार्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. अपनी डेब्यू फिल्म से ही इन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. इनके खाते में अब एक से बड़ी एक फिल्म का नाम दर्ज हो चुका है. हाल ही में एक्टर ने कटरीना कैफ संग शादी रचाई है, लेकिन वह अपने परिवार के स्ट्रगल के दिनों को आज भी याद करते हैं. विक्की के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. हालांकि, शोबिज में सक्सेस पाने से पहले वह आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं.
चॉल में गुजारा जीवन
कई सालों पहले एक्टर ने बताया था कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला तब लिया था, जब वह अकादमी लेवल पर सक्सेसफुल हुए थे. विक्की ने बताया था कि उनके पैरेंट्स बहुत खुश हुए थे, जब एक अच्छी सैलरी का ऑफर लेकर वह घर आए थे. उस समय विक्की और उनका पूरा परिवार चॉल में रहता था. वहीं, एक्टर पैदा हुए थे और पड़ोसियों के साथ उन्हें बाथरूम शेयर करना पड़ता था.
विक्की ने बताया था कि मैं 10 बाय 10 की चॉल में पैदा हुआ था और हम पड़ोसियों के साथ बाथरूम शेयर किया करते थे. मेरे डैड ने कई तरह से आर्थिक तंगी को देखा. बहुत बाद में उन्होंने बतौर स्टंट डायरेक्टर सक्सेस का स्वाद चखा. हालांकि, पैरेंट्स ने मुझे और भाई सनी को आर्थिक तंगी के बारे में सबकुछ बताया हुआ था. घर में जितना भी फर्नीचर था, वह कहां और कैसे लाया गया था, यह तक उन्होंने हमें बताया हुआ था.
कटरीना के हाथ का बना हलवा खाकर विक्की कौशल का जोश हाई, कहा ये
विक्की कहते हैं कि जब मैंने अपने पैरेंट्स को एक्टिंग को करियर बनाने के बारे में बताया था तो वह थोड़ा डर गए थे. हालांकि, पिता ने मुझे काफी सपोर्ट किया था, लेकिन उन्होंने पहले ही दिन यह कह दिया था कि मैं उनका नाम काम पाने के लिए न लूं. जो भी पहचान बनाऊं, अपने दम पर बनाऊं. मैंने कभी अपने पिता का नाम इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया.
aajtak.in