विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के सबसे डैशिंग एक्टर्स में से एक हैं. विक्की का एक्टिंग टैलेंट, तो फैंस के सिर चढ़कर बोलता ही है, साथ ही उनके लुक्स को भी खूब पसंद किया जाता है. विक्की कौशल सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. उनके फोटोज को काफी पसंद भी किया जाता है. ऐसे में अब विक्की ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.
विक्की ने शेयर की फोटो
फोटोज में विक्की कौशल व्हाइट कलर की शर्ट पहने जबरदस्त पोज देते नजर आ रहे हैं. इस शर्ट के साथ उन्होंने मैचिंग व्हाइट पैंट पहनी है. विक्की ने कान में डायमंड स्टड पहना है. हाथ में ब्रेसलेट पहना है और आंखों पर काला चश्मा लगाया है. इस आउटफिट के साथ विक्की कौशल के बढ़िया और स्टाइलिश जूते पहने हैं. विक्की के लुक्स के साथ उनके जूते भी वाहवाही लूट रहे हैं.
Confirmed: हम पांच की स्वीटी ही बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन
यूजर्स ने बताया हॉटी
विक्की कौशल को देखने के बाद सेलेब्स और फैंस उनपर फिदा हो गए हैं. एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने कमेंट किया, 'Aaigaaaaaa.' वहीं फराह खान ने लिखा, 'साफ है कि मुझसे दूर होने के बाद तुमने मजे किए हैं.' एक फैन ने तो विक्की कौशल को चिकना ही बता दिया है. एक फैन ने विक्की के जूतों के बारे में सवाल किया और लिखा, 'ये स्नीकर्स कौन से हैं? मुझे ये बहुत पसंद आए.'
एक और यूजर ने लिखा, 'बस कर हॉटी कौशल.' दूसरे ने लिखा, 'उफ्फ यार विक्की.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'वो तुम ही हो जिसके सपने मैं हर रात देखती हूं.' एक और फीमेल फैन ने लिखा, 'तुम मेरे लिए दुनिया के सबसे हैंडसम इंसान हो. लव यू विक्की.' हालांकि अभी विक्की की वाइफ कटरीना कैफ का रिएक्शन इन फोटोज पर नहीं आया है.
Shamshera Poster Leaked: लीक हुआ Ranbir Kapoor का शमशेरा लुक, डकैत के अवतार में देख फैंस खुश
इससे पहले भी विक्की कौशल ने अपनी कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इन फोटोज में उन्हें बढ़िया और किलर लुक्स में देखा गया था. साथ ही विक्की, फराह खान और अपनी नई टीम के साथ मस्ती करते नजर आए थे. विक्की कौशल इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. इसके चलते वह क्रोएशिया गए हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे हैं.
aajtak.in