बॉलीवुड में हमेशा से क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. साल 2021 में बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की आशंका के बीच त्योहार की चमक भले ही जरा सी फीकी रही. मगर सेलेब्स ने क्रिसमस सेलिब्रेशन किया जरूर. कई सारे ऐसे एक्टर्स रहे जिन्होंने बाहर ना निकलकर घर में ही इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया और सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कीं. इस लिस्ट में विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम भी शामिल है. विक्की और कटरीना ने पूरे उल्लास के साथ क्रिसमस का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया.
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज में वे व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कटरीना भी लाइट मल्टीकलर ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही हैं. कपल ने एक-दूसरे को हग कर रखा है और दोनों के चेहरे पर इसकी खुशी साफ झलक रही है. फोटो के साथ विक्की ने कैप्शन में लिखा कि- 'मेरी क्रिसमस.🎄❤️'
विक्की-कटरीना की इस फोटो को फैंस बहुत लाइक कर रहे हैं. फोटो शेयर करने के 10 घंटे के अंदर ही इसे 30 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. फोटो के बैकग्राउंड में एक बेहद खूबसूरत क्रिसमस ट्री भी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने घर पर अपना पहला क्रिसमस बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. फोटो पर जोया अख्तर, अंगद बेदी, बीयर ग्रिल्स, नेहा धूपिया और अर्जुन कपूर ने भी कमेंट किया है.
Christmas पर किम शर्मा-लिएंडर पेस का रोमांस, Kiss करते हुए शेयर की फोटो
कपूर फैमिली का क्रिसमस
वहीं कपूर फैमिली में भी क्रिसमस का त्योहार हमेशा की तरह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कोरोना को मात देने के बाद करीना कपूर भी पार्टी ज्वाइन करती नजर आईं. करीना पार्टी में सैफ अली खान और तैमूर संग पहुंची. इसके अलावा पार्टी में करिश्मा कपूर और उनकी बेटियों समेत कपूर फैमिली के अन्य सदस्य थे. रणधीर कपूर पार्टी का हिस्सा नहीं बनें. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भी पार्टी से नदारद रहे. अरमान जैन ने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कीं.
aajtak.in