3 दिन तक नहीं आए गोविंदा, 70 लोग करते रहे स्विट्जरलैंड में इंतजार, फ‍िर ऐसे शूट हुआ गाना

पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने 90 के दशक में कई सारी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने कई सारी फिल्में एक्टर गोविंदा के साथ की हैं. वाशु भगनानी ने अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा का एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने अपनी फिल्म 'हीरो नंबर 1' से जुड़ी एक बात बताई है.

Advertisement
वाशु भगनानी, गोविंदा वाशु भगनानी, गोविंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

बॉलीवुड के 'एंटरटेनर' कहे जाने वाले सुपरस्टार गोविंदा अपने जमाने में बड़े पर्दे पर राज किया करते थे. उनकी लगभग हर फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित होती थी. उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्टर डेविड धवन के साथ की है. ग‍िनती में ये आंकड़ा लगभग 18 फिल्मों का है जिसमें से अधिकतर सभी हिट साबित हुई हैं. 

उन 18 फिल्मों से एक फिल्म थी 'हीरो नंबर 1', जिसे सभी ने भरपूर प्यार दिया था. फिल्म की कहानी और गाने लाजवाब थे और उसमें सुपरहिट साबित होने के सभी गुण थे. उस फिल्म को वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था. हाल ही में वाशु भगनानी ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया है जिसमें उन्होंने गोविंदा का जिक्र किया है. 

Advertisement

स्विट्जरलैंड लेट पहुंचे थे गोविंदा

पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने 90 के दशक में कई सारी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने कई सारी फिल्में एक्टर गोविंदा के साथ की हैं. वाशु भगनानी ने अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा का एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने अपनी फिल्म 'हीरो नंबर 1' से जुड़ी एक बात बताई है.

वाशु भगनानी ने कहा, 'मुझे आज भी फिल्म हीरो नंबर 1 का एक वाकया याद है. हम लोग करीब 70-75 लोग फिल्म की शूटिंग करने के लिए स्विट्जरलैंड गए थे. गोविंदा हमारे साथ नहीं आए थे, वो बाद में आने वाले थे. वो एक दिन नहीं आए, दो दिन नहीं आए, तीसरे दिन भी नहीं पहुंचे. तो मैंने तीसरे दिन उन्हें कॉल किया कि क्या आप आ रहे हैं या हम लोग वापस आ जाएं?

Advertisement

ये सुनकर गोविंदा स्विट्जरलैंड सुबह 6 बजे लैंड हुए . मैं खुद उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. हम एक ही वैन में बैठे थे और दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. काफी देर हो गई, कोई किसी से बात नहीं कर रहा था. फिर वो मुझे कहते कि क्या मुझे शेव करने के लिए कुछ मिलेगा. मैंने उन्हें कहा कि सुबह 6 बजे कहां स्विट्जरलैंड में शेविंग करने वाला कहां मिलेगा. आख‍िर में मैंने गाड़ी वहां एक पैट्रोल पंप में खड़ी कर दी. उधर एक स्टोर था जहां से हमने एक मामूली सा रेजर खरीदा और उन्हें शेव करने के लिए दिया. वहीं पर बाथरूम में जाकर गोविंदा ने कुछ ही पलों में अपनी दाढ़ी शेव की और तैयार हो गए. उन्होंने 7.30 बजे फिल्म के गाने हीरो नंबर 1 का पहला शॉट दिया. और वो गाना इंडिया का सबसे बड़ा गाना बन गया.'

सेट पर लेट आया करते थे गोविंदा? 

एक्टर गोविंदा के फिल्म के सेट पर देरी से आने के किस्से काफी मशहूर हैं. कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने ये बात पब्लिक में कही है कि गोविंदा फिल्म की शूटिंग पर देरी से आते थे. उन्हें उनका काफी इंतजार करना पड़ता था जिसके कारण शूट देरी से शुरू होता था. लेकिन उन्होंने इस बात को भी माना कि वो चाहे कितनी भी देरी से आते थे, लेकिन अपना काम समय पर पूरा खत्म करके ही सेट से निकलते थे. 

Advertisement

शायद यही वजह भी थी कि उनके काम के प्रति लगन और डेडिकेशन ने ही उन्हें आज के समय में भी इतना बड़ा सुपरस्टार बनाया हुआ है. गोविंदा को अब भले काम ना मिल रहा हो, लेकिन जिस तरह की कलाकारी उनकी रही है कोई भी एक्टर उनके आस-पास भी नहीं आ पाता. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement