महान शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर के निधन के बाद संगीत की दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर तरफ उन्हें याद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सिंगर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. लता मंगेशकर, ए आर रहमान समेत कई सारे सिंगर्स ने उन्हें याद किया और उनकी कला की तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया और ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के चले जाने से हमारे सांस्कृतिक संसार को क्षति पहुंची है. वे संगीत की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाकार थे. उनकी कला काफी विविध थी जिसने दुनियाभर के लोगों को प्रेरित किया और वे कई पीढ़ियों के प्रिय बने. मेरे जेहन में उनसे मुलाकात की सुखद यादें ताजा हैं. उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे अभी-अभी ये खबर मिली है कि महान शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान नहीं रहे. ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वे गायक तो अच्छे थे साथ ही इंसान भी बहुत अच्छे थे. उनके अलावा ए आर रहमान ने लिखा - सभी गुरुओं में सबसे प्यारे. अल्लाह उन्हें दूसरे जहां में खास जगह दे. इसी के साथ ए आर रहमान ने कोक स्टूडियो का उनका पॉपुलर सॉन्ग आओ बलमा भी शेयर किया है. बता दें कि इस गाने में खुद ए आर रहमान ने भी परफॉर्म किया था.
उस्ताद अमजद अली खान ने जताया दुख
इसके अलावा सितार वादक उस्ताद अमजद अली खान भी इस खबर से बेहद दुखी हैं. उन्होंने भी उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर उन्हें याद किया और कहा कि- वे देश के सबसे ज्यादा सम्मानित और वर्सेटाइल सिंगर्स में से एक रहे हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख का सामना करने की क्षमता दे.
बता दें कि संगीत की दुनिया में अपने योगदान के लिए उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा गया. इसके अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके अंतिम संस्कार में उनके शिष्य रहे सिंगर सोनू निगम और अनूप जलोटा भी शामिल हुए.
aajtak.in