'कांतारा 2' में उर्वशी रौतेला की एंट्री, ऋषभ शेट्टी संग मचाएंगी धमाल

ऋषभ शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा में इस बार उर्वशी रौतेला भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी संग तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में वो 'कांतारा' एक्टर के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
उर्वशी रौतेला, ऋषभ शेट्टी उर्वशी रौतेला, ऋषभ शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 'कांतारा' की सक्सेस के बाद 'कांतारा 2' की रिलीज का इंतजार करना मुश्किल है. खैर, खुश हो जाइए. फैंस की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है. 'कांतारा 2' जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाती दिखेगी. फिल्म के दूसरे पार्ट में एक बड़ा ट्विस्ट भी सामने आया है. ट्विस्ट ये है कि 'कांतारा 2' में उर्वशी रौतेला की एंट्री हो गई है. 

Advertisement

उर्वशी ने शेयर किया पोस्ट 
ऋषभ शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म इस बार उर्वशी रौतेला भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी संग तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में वो 'कांतारा' एक्टर के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कांतारा 2 @rishabshettyofficial लोडिंग #RS.' उर्वशी रौतेला की अनाउंसमेंट के बाद फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है. 

इसके अलावा कई लोग पोस्ट पर उर्वशी की चुटकी लेते हुए भी दिखे. एक यूजर ने लिखा कि आपकी लाइफ में कितने ऋषभ जुड़े हैं दीदी. वहीं दूसरे ने कहा कि ऋषभ पंत ना सही, तो ऋषभ शेट्टी ही सही. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि समझने के लिए ऋषभ नाम ही काफी है. वहीं कई लोग इसे उर्वशी रौतेला के करियर का बड़ा अचीवमेंट बता रहे हैं. 

Advertisement

ऋषभ पंत से जुड़ा नाम
'कांतारा' और ऋषभ शेट्टी के फैंस के लिए आज का दिन खुशी का रहा. वहीं दूसरी तरफ उर्वशी रौतेला ने भी उनके चाहने वालों को खुश होने का मौका दिया. वो बात और है कि एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद यूजर्स को एक बार फिर ऋषभ पंत याद आ गए. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्वशी की पोस्ट देखने के बाद लोगों ने ऋषभ पंत से उनका नाम जोड़ना शुरू कर दिया. 

इससे पहले भी कई मौके हैं, जब उर्वशी की पोस्ट ने लोगों को उनके और ऋषभ पंत के बारे में बात करने का मौका दिया है. खैर, अब जो भी है. खुशी इस बात की है कि उर्वशी एक अच्छी और बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement