भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर है. कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में किसी को भी बिना इमरजेंसी के घर से बाहर निकले की अनुमति नहीं है. मुंबई में पिछले 15 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है. महाराष्ट्र सरकार समेत बाकी के राज्यों की सरकार लोगों से घर के अंदर रहने की गुजारिश कर रही है, लेकिन कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने कहीं न कहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है और मुश्किलों में फंस चुके हैं. इनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज हो चुकी है. इसमें गौहर खान, कॉमेडियन-एक्टर उपासना सिंह और एक्टर जिमी शेरगिल का नाम तक शामिल है. इसके अलावा शादी के 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि सुगंधा मिश्रा की भी मुश्किलें इसी कारण बढ़ती नजर आ रही हैं.
गौहर खान के खिलाफ लिया था FWICE ने सख्त एक्शन
मालूम हो कि गौहर खान कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. कोरोना संक्रमित होने के बावजूद वह होम क्वारनटीन नहीं हुईं और नियमों का उल्लंघन करते हुए उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया था. ऐसे में गौहर खान के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी. इसके साथ ही FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने गौहर खान संग दो महीने तक काम न करने की बात कही थी.
शूटिंग करते पाई गईं उपासना सिंह
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की एक्ट्रेस उपासना सिंह पर भी कोविड कर्फ्यू को तोड़ने का आरोप लग चुका है. एक्ट्रेस, रूपनगर के मोरिंडा की शुगर मिल में फिल्म की कास्ट के साथ शूटिंग करने पहुंची थीं. पंजाब पुलिस को इसके बारे में जब पता लगा तो वह मौके पर पहुंची. शूटिंग की मंजूरी की मांग पर उपासना से सवाल किए, लेकिन एक्ट्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं था.
कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को जैकलीन ने खिलाया खाना, शेयर की तस्वीर
ग्रेप्पी ग्रेवाल को मिली जमानत
गिप्पी ग्रेवाल भी पटियाला के बनूड़ में शूटिंग करते पकड़े गए थे. पुलिस ने इन पर भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही करीब 100 लोगों पर केस दर्ज किया था. हालांकि, बाद में गिप्पी ग्रेवाल को जमानत मिल गई.
जिमी शेरगिल के खिलाफ शिकायत दर्ज
जिमी शेरगिल भी पंजाब में शूटिंग के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे. दरअसल, वह अपनी वेब सीरीज 'यॉर ऑनर 2' की शूटिंग कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रू के कई लोगों को एक साथ देखा. बता दें कि वेब सीरीज की शूटिंग रात 8 बजे के बाद भी चल रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 100 से अधिक लोगों को वहां पाया, जिसके बाद जिमी शेरगिल और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
COVID 19: सोनू सूद ने डोनेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर, फैंस कर रहे तारीफ
सुगंधा की बढ़ीं मुश्किलें
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की भी मुश्किलें इसकी कारण बढ़ गई हैं. उन्होंने हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड संकेत भोंसले संग पंजाब में शादी रचाई है. सुगंधा के खिलाफ कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए शिकायत दर्ज की गई है. दोनों ने पंजाब के फगवाड़ा के एक रिजॉर्ट में शादी की थी. उनपर आरोप है कि शादी के समारोह में पाबंदी से ज्यादा भीड़ जुटी थी. सुगंधा के अलावा संबंधित रिजॉर्ट के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, लेकिन इस मामले में किसी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
aajtak.in