'पापा कहते हैं' नहीं चलता तो वापस घर लौटने के लिए तैयार थे उदित नारायण, आमिर से पहली मुलाकात थी ऐसी

सोमवार को जब 'श्रीकांत' फिल्म का गाना 'पापा कहते हैं 2.0' लॉन्च हुआ तो, इसके स्टार राजकुमार राव और उनकी फिल्म की टीम के साथ आमिर खान और उदित नारायण भी मौजूद थे. नए गाने के लॉन्च पर सिंगर उदित नारायण ने 'पापा कहते हैं' गाने से जुड़ी अपनी यादें शेयर कीं.

Advertisement
आमिर खान, उदित नारायण  आमिर खान, उदित नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

36 साल पहले जब पहली बार लोगों के सिर पर आमिर खान के नाम का जादू चढ़ा, तो उसमें एक चीज का बहुत बड़ा रोल था. उनकी डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का गाना 'पापा कहते हैं' वो जरिया बना जिससे आमिर को सबसे ज्यादा पहचान मिली. अब इस गाने का एक नया वर्जन आया है. ये नया वर्जन राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' से है. 

Advertisement

सोमवार को जब 'श्रीकांत' फिल्म का गाना 'पापा कहते हैं 2.0' लॉन्च हुआ तो, इसके स्टार राजकुमार राव और उनकी फिल्म की टीम के साथ आमिर खान और उदित नारायण भी मौजूद थे. इन दोनों की जोड़ी, 90s के दौर में सबसे पॉपुलर एक्टर-सिंगर जोड़ियों में से एक थी. नए गाने के लॉन्च पर सिंगर उदित नारायण ने 'पापा कहते हैं' गाने से जुड़ी अपनी यादें शेयर कीं. 

उदित ने याद की आमिर से अपनी पहली मुलाकात 
गाने के लॉन्च इवेंट पर उदित ने बताया कि 36 साल पहले जब वो पहली बार आमिर से मिले तो बहुत नर्वस थे. इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उदित ने कहा, 'मैं 'श्रीकांत' की पूरी टीम और हमारे सुपरस्टार को बधाई देना चाहता हूं. आमिर और मैं पुराने दौर में चले गए थे. ऑरिजिनल गाने को रिलीज हुए 36 साल हो चुके हैं और मुझे यकीन नहीं होता कि आप सबको आज भी ये गाना याद है.' 

Advertisement

उदित ने याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के लिए पापा कहते हैं गाना गाया था तो उन्हें इस गाने के चलने पर डाउट था. उन्हें ये पक्का यकीन नहीं था कि ये गाना चलेगा या नहीं. उदित ने बताया, '36 साल पहले मुझे आमिर से मिलवाया गया था और मुझे कहा गया था कि मुझ उनके लिए एक गाना गाना है. मैं डरा हुआ था और अगर गाना नहीं चलता तो वापस घर लौटने के लिए भी तैयार था.' आमिर ने मजाक करते हुए कहा कि उदित ने उन्हें देखा और उन्हें लगा होगा कि 'ये एक्टर है?'

आमिर ने ये भी कहा कि वो 'श्रीकांत' फिल्म के गाने 'पापा कहते हैं' के लिए बहुत एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा 'यादें ताजा हो गईं, मुझे नासिर साहब, मंसूर और बाकी लोग याद आ रहे हैं. इस गाने से हम सबमें बहुत सारे इमोशन आने लगते हैं.'

'श्रीकांत' इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोदेला की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement