ट्विटर पर ट्रेन्ड हुआ Diljit Dosanjh का बर्थडे, फैंस बोले- ट्विटर भी आपका दीवाना लगदा

दिलजीत ने ट्विटर पर छाए अपने बर्थडे के टॉपिक का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है और साथ में अपना मजेदार रिएक्शन भी दिया है. दिलजीत ने लिखा- ट्विटर वालेयों मैंनू पता तुसी मेरा बहुत तेह मूह करदे हों....पर रोज ही मेरा बर्थडे यार. लव जू ट्विटर...पर बाल मीठा वी सेहत ले चंगा नी..अवी शुगर कराओगे मैंनू. जान देदो यार. इसके साथ दिलजीत ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं. 

Advertisement
दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • ट्विटर पर छाया दिलजीत दोसांझ का बर्थडे
  • सिंगर ने दिया एपिक रिएक्शन
  • फैंस ने लिए दिलजीत की पोस्ट पर मजे

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्टर के सॉन्ग आते ही हिट हो जाते हैं. दिलजीत दोसांझ का नाम अक्सर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया रहता है. लेकिन इस बार सिंगर खास वजह से ट्विटर पर चर्चा बटोर रहे हैं. 

दरअसल, ट्विटर पर आज ‘It’s Diljit Dosanjh's Birthday' चल रहा है. लेकिन दिलजीत का बर्थडे दिसंबर में नहीं बल्कि जवनरी में होता है. दिलजीत ने ट्विटर पर चल रहे अपने बर्थडे पर एक फनी रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

दिलजीत ने ट्विटर वाले बर्थडे पर किया रिएक्ट

दिलजीत ने ट्विटर पर छाए अपने बर्थडे के टॉपिक का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है और साथ में अपना मजेदार रिएक्शन भी दिया है. दिलजीत ने लिखा- ट्विटर वालेयों मैंनू पता तुसी मेरा बहुत तेह मूह करदे हों....पर रोज ही मेरा बर्थडे यार. लव जू ट्विटर...पर बाल मीठा वी सेहत ले चंगा नी..अवी शुगर कराओगे मैंनू. जान देदो यार. इसके साथ दिलजीत ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं. 

 

दिलजीत के पोस्ट पर फैंस ने लिए मजे
दिलजीत दोसांझ के उनकी बर्थडे को लेकर पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट करके खूब मजे ले रहे हैं. कोई दिलजीत को बर्थडे विश कर रहा है तो कोई उनसे पार्टी मांग रहा है. 

एक यूजर ने पंजाबी भाषा में दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट करके कहा कि उनका बर्थडे क्वाटर्ली सेलिब्रेट कर लेते हैं. यूजर ने आगे लिखा कि ट्विटर भी उनक दीवाना लगता है. एक महीने में 4 बार सेलिब्रेट करता है. 

Advertisement

यहां देखिए यूजर कैसे मजे ले रहे हैं-

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement