पिता गोविंदा को लहूलुहान देख डर गई थीं टीना, कैमरे पर फूट पड़े थे आंसू, बोलीं- पूरे कपड़े लाल...

गोविंदा को जब पैर में गोली लगी थी, तो उस वक्त घर पर बेटी टीना आहूजा के अलावा और कोई नहीं था. वो खुद उन्हें लहूलुहान अवस्था में अस्पताल लेकर गई थीं. वो मंजर देख टीना डर गई थीं, उन्होंने रात-दिन पिता की सेवा में लगाए, जब वो ठीक हुए तो टीना खुद पर काबू नहीं कर पाई थीं और रो पड़ी थीं.

Advertisement
जब पिता गोविंदा को लहूलुहान देख परेशान हुई टीना आहूजा (Credit: Instagram/@govinda_herono1) जब पिता गोविंदा को लहूलुहान देख परेशान हुई टीना आहूजा (Credit: Instagram/@govinda_herono1)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा के पैर में गोली लगने वाले इंसीडेंट ने सभी को शॉक में डाल दिया था. जब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो बेटी टीना आहूजा का दर्द कैमरा के आगे फूट पड़ा था. उनका वो रोते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था. टीना ने हाल ही में उस इंसीडेंट का जिक्र किया और बताया कि वो अचानक क्यों रो पड़ी थीं. टीना ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जब वो पिता को अस्पताल ले गई थीं तो वो लहूलुहान थे. वो बहुत डर गई थीं.  

Advertisement

पिता की देखभाल में बिताए दिन-रात

टीना ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में बताया कि उस वक्त क्या हुआ था, और क्यों वो पिता के अस्पताल से बाहर आने के बाद टूट गई थीं. 

टीना ने कहा कि- उस वक्त मेरे आंसू जीत की खुशी में बहे थे. क्योंकि तब मैंने भगवान से इतनी प्रार्थना की थी. मुझे बहुत अच्छा लगा था कि मेरे पापा हेल्दी, फिट हो गए हैं और खतरे से बाहर हैं. जब वो ICCU में थे मैं वहीं रुकी रहती थी, इसके बाद वो ICU में शिफ्ट हुए थे. और मेरे पापा ना बहुत ना-नुकुर करते हैं. वो बहुत देसी हैं, तो वो बहुत आनाकानी करते थे, कि ये दवाई नहीं लेना. वो एंटी-बायोटिक्स नहीं लेना. वो इन सबसे बहुत इरीटेट होते हैं. 

'तो जब एक इंसान वो फाइट कर रहा होता है ना कि अब क्या करें, कैसे करें. और मैं बस चाहती थी कि वो किसी भी तरह वापस आ जाएं. जब वो गन शॉट हुआ था तो मैं ही थी जो उन्हें अस्पताल लेकर भागी थी. वो कलकत्ता निकलने वाले थे सुबह-सुबह की फ्लाइट से, उन्होंने तब पूरे सफेद कपड़े पहने हुए थे. उनका जो पूरा कपड़ा था ना वो लाल हो गया था.'

Advertisement

खुशी के आंसू रो पड़ी थीं टीना

टीना ने आगे कहा कि- मैंने उनसे कहा भी था कि पापा ये सब आपकी फिल्मों की देन है कि आपके अंदर इतनी ताकत-हिम्मत है कि आपको पता कैसे फाइट करना है. और मुझे पता है कि मैं उनको कैसे अस्पताल लेकर गई थी. तो एक होता है ना कि खुशी के आंसू निकलते हैं कि बस मेरे पापा ठीक हो गए. उस वक्त भी वही हुआ था. इतनी देसी तो मैं भी हूं. 

मालूम हो कि, एक्टर गोविंदा ने 1 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 4:45 बजे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से अपने पैर में गोली मार ली. उस दौरान वो सुबह की फ्लाइट पकड़ने के लिए घर से निकल रहे थे. उनके भाई कीर्ति कुमार ने बताया कि उनके बाएं पैर से गोली लगी थी जिसे ऑपरेशन कर निकाल लिया गया था. वो कुछ दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए थे. उस दौरान पत्नी सुनीता आहूजा घर में मौजूद नहीं थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement