टाइगर श्रॉफ कितने घंटे करते हैं ट्रेनिंग, ट्रेनर का जवाब सुनकर छूट जाएगा पसीना

मगर एक्टर को ये कामियाबी एक दिन में नहीं मिली है. लगातार मेहनत और अनुशासन से टाइगर श्रॉफ ने ये मुकाम हासिल किया है. इस बात का खुलासा खुद टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर ने कर दिया है.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एक्टर फिटनेस फ्रीक हैं और वे यूथ के बीच अपनी फिटनेस की वजह से काफी लोकप्रिय हैं. चाहें माइकल जैक्सन के कठिन स्टेप्स करने हों, या फिर किसी फिल्म के लिए असली स्टंट, ऑनस्क्रीन रोमांस करना हो या फिर अपनी दिलदार छवि से लोगों पर प्यार लुटाना हो, टाइगर श्रॉफ हर मायने में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि वे मौजूदा समय में सबसे सफल स्टार किड्स में से एक हैं. मगर एक्टर को ये कामियाबी एक दिन में नहीं मिली है. लगातार मेहनत और अनुशासन से टाइगर श्रॉफ ने ये मुकाम हासिल किया है. इस बात का खुलासा खुद टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर ने कर दिया है. 

Advertisement

टाइगर श्रॉफ के ट्रेनर राजेंद्र ढोले ने बताया कि- अगर वो शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो वे सिर्फ वेट लिफ्टिंग या किक्स या फिर जिमनेस्टिंग कर अपना टाइम स्पेंड कर रहे होते हैं. वे आमतौर पर हर रोज 12 घंटे ट्रेनिंग करते हैं. इस दौरान वे या तो कुछ नई स्किल्स ट्राए कर रहे होते हैं या फिर डांस कर रहे होते हैं. जिम में वे नियमित रूप से बॉडी फिगर को फोकस करते हुए भी एक्सरसाइज करते हैं. साथ ही उनका मेन फोकस उनकी डाइट पर ही होता है.

 

फिर से होगी हीरोपंती

बता दें कि टाइगर श्रॉफ खुद भी अपनी तरफ से समय-समय पर एक्सरसाइज या कुछ शानदार स्टंट करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. एक्टर ने अब तो सिंगिंग में भी हाथ आजमा लिया है और फैंस उनके इस नए हुनर की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर टाइगर श्रॉफ फिल्म हीरोपंती 2 का हिस्सा होंगे. इसके अलावा वे बागी 4 और गणपत का भी हिस्सा हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर दिशा पाटनी संग रिलेशनशिप में हैं और दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग दर्शकों का मन मोह लेती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement