बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के फैन्स को पिछले कुछ समय से खुश होने के बहुत मौके मिले नहीं हैं. लेकिन टाइगर एक बार फिर से दमदार वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. उनकी अगली रिलीज, अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' है. इस फिल्म को लेकर जितनी खबरें सामने आई हैं, उस हिसाब से ये फिल्म बहुत एक्साइटिंग नजर आ रही है. मगर अब टाइगर के नए प्रोजेक्ट को लेकर ऐसी खबर आ रही है, जो उनके फैन्स को खुश कर देगी.
सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी जबरदस्त हिट्स दे चुके डायरेक्टर कबीर खान, टाइगर के साथ एक नई फिल्म पर डिस्कशन कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कबीर और टाइगर के बीच इस फिल्म का डिस्कशन पॉजिटिव तरीके से आगे बढ़ रहा है.
टाइगर की इमेज को सूट करने वाली एक्शन बेस्ड कहानी
रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री में ये चर्चा गर्म है कि कबीर खान एक ऐसी फिल्म प्लान कर रहे हैं जो टाइगर की इमेज को बहुत सूट करेगी. सूत्र ने बताया, 'कबीर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए टाइगर श्रॉफ को कास्ट करना चाहते हैं और उनके साथ एक्टिव डिस्कशन में हैं. इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, मगर ये नॉर्थ-ईस्ट में सेट अक एक्शन प्रोजेक्ट है.'
बताया जा रहा है कि कबीर ने टाइगर के लिए जो रोल सोचा है वो टाइगर की मौजूदा इमेज को बहुत सूट करता है और उसे एक नए टच के साथ भी लेकर आएगा. अभी टाइगर ने प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है और डिस्कशन के बीच में हैं.
'बजरंगी भाईजान' से भी है फिल्म का कनेक्शन
कबीर खान और टाइगर जिस फिल्म पर डिस्कशन कर रहे हैं, इसमें एक ऐसा फैक्टर भी है जो सिनेमा फैन्स को बहुत एक्साइटेड कर देगा. इस फिल्म की कहानी वी. विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं, जिन्होंने कबीर के साथ 'बजरंगी भाईजान' पर काम किया था.
प्रसाद. इंडियन सिनेमा के सबसे नामी राइटर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने बेटे, टॉप डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्मों की कहानियां लिखी हैं. उनकी लिखी फिल्मों में 'बाहुबली' और 'RRR' जैसे नाम शामिल हैं. जिस समय राजामौली 'बाहुबली' पर बिजी थे उसी समय प्रसाद ने उन्हें 'बजरंगी भाईजान' की कहानी बताई थी. लेकिन समय न होने की वजह से राजामौली ने इसपर काम नहीं किया था. प्रसाद ने फिर ये कहानी कबीर खान को दी, जो सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक 'बजरंगी भाईजान' बनी.
विजयेंद्र प्रसाद की कहानी और कबीर खान के डायरेक्शन का कॉम्बो अपने आप में एक शानदार फिल्म का वादा करता है. अगर टाइगर श्रॉफ इसमें लीड रोल करते हैं तो उनके दमदार एक्शन के साथ बड़ी स्क्रीन पर बड़ा धमाका हो सकता है.
टाइगर की बात करें तो ईद 2024 पर उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होगी. वो रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' में भी नजर आने वाले हैं और उनके पास डायरेक्टर जगन शक्ति की भी एक फिल्म है.
aajtak.in