रणबीर कपूर की फिटनेस के पीछे है से शख्स, कभी बुलाते थे जिसे 'रणबीर की बीवी'

एक वक्त था, जब रणबीर कपूर इस इंसान के बिना कोई भी टूर पर नहीं जाते थे. चाहे दिल्ली में शूटिंग हो या फिर अमेरिका इसके बिना रणबीर का शूटिंग में जाना मुश्किल हो गया था. ऐसे में कई लोग इन्हें रणबीर की बीवी तक कहकर पुकारने लगे थे. जानिए आखिर कौन है 'रणबीर की बीवी'.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • आखिर क्यों कहते थे रणबीर की वाइफ
  • इनके घर जाकर रणबीर कर चुके हैं डिनर
  • रणबीर की वजह से ही पहली फौरन ट्रिप का मिला था मौका

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स और उनके ट्रेनर्स की जुगलबंदी हमेशा से चर्चा का विषय रही है. यास्मीन कराचीवाला और कैटरीना कैफ की जोड़ी हो या फिर प्रशांत सावंत और वरुण धवन, अक्सर ये स्टार्स अपने पसंदीदा ट्रेनर संग तस्वीरें व वीडियो अपलोड करते रहते हैं.

इंडस्ट्री में एक ऐसी भी जोड़ी है, जिसे लोग पति-पत्नी करार देने लगे थे. रणबीर कपूर और उनके ट्रेनर प्रदीप भाटिया एक वक्त इतने साथ थे कि प्रदीप को रणबीर की बीवी कहा जाता था. प्रदीप भाटिया इंडस्ट्री के सक्सेफुल ट्रेनर में से एक हैं. प्रदीप इन दिनों बादशाह को ट्रेन कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ समय पहले ही प्रदीप ने दिलजीत दोसांझ और विनीत कुमार सिंह को ट्रेन किया है.

Advertisement

 Nikki Tamboli पर मेहरबान कलर्स! BB14 के बाद KKK11 में मिला सेकेंड चांस, कर पाएंगी कमाल?

रणबीर के मां ने करवाई थी पहली मुलाकात 

मुझे पहली बार नीतू कपूर ने रणबीर से मिलवाया. रणबीर को मैंने पहली बार बचना ए हसीनों के लिए ट्रेन कर रहा था. रणबीर के आने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई. सही मायने में फेम का स्वाद चखा. इसी बीच रणबीर और मेरे बीच बॉन्डिंग इतनी बढ़ गई है कि वे अपनी लगातार फिल्मों के लिए मुझसे ही ट्रेनिंग लिया करते थे. इसके बाद रणबीर जहां भी शूट करने जाते, मुझे लेकर जाते. चाहे देश हो या विदेश हमें अक्सर साथ ही लोग देखा करते थे. लोगों ने तो मुझे रणबीर की बीवी तक कहना शुरू कर दिया था. 

बर्थडे पर युविका चौधरी का रोमांटिक अंदाज, पति प्रिंस को KISS करते हुए दिखीं

Advertisement

मेरे घर डिनर में पहुंच गए थे रणबीर 

एक किस्सा शेयर करते हुए प्रदीप ने बताया, रणबीर स्वाभाव से भी काफी अच्छे हैं. मुझे याद है एक शूटिंग के लिए मैं और रणबीर दिल्ली पहुंचे थे. चूंकि दिल्ली मेरा शहर है, तो मैं बजाय होटल के अपने घर पर रहने लगा. इस बीच रणबीर मुझे अपने घर ले जाने की जिद्द करने लगे थे. मैं उन्हें दिल्ली के सत्यानिकेतन इलाके में लेकर गया. वे मेरे घर आए और खाना भी खाया. बस पड़ोसियों को खबर मिली, तो 2000 हजार लोगों की भीड़ लग गई थी. आज भी लोग मेरे घर को देखकर यही कहते हैं कि यहां, तो रणबीर आया था. 

रणबीर की वजह से किया था फर्स्ट फॉरन ट्रिप 
प्रदीप बताते हैं, उनकी पहली विदेश यात्रा भी रणबीर कपूर की वजह से ही संभव हो पाई थी. मुझे एक दिन रणबीर ने आकर कहा कि लंदन में शूट है और तुम्हें मेरे साथ चलना है. मैं थोड़ा हिचकिचाया, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम कितनी बार विदेश गए हो, जब मैंने कहा एक बार भी नहीं. रणबीर को लगा कि मैं झूठ बोल रहा हूं. फिर उन्हें जब मैंने अपना पासपोर्ट दिखाया, तो जाकर उन्हें यकीन हुआ कि मैं पहली बार उनकी वजह से लंदन जा रहा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement