अमेरिका ने 8 बार जीता है Miss Universe खिताब, जानें कितनी बार भारत ने जीता?

मिस यून‍िवर्स प्रतियोग‍िता में हरनाज की जीत, भारत की तीसरी जीत है. उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय थीं. सुष्म‍िता ने 18 साल की उम्र में भारत को यह गौरव दिलाया था. छह साल बाद 22 वर्षीय लारा दत्ता ने मिस यून‍िवर्स का ताज जीतकर दूसरी बार भारत को वैश्व‍िक मंच पर पहचान दिलाई.

Advertisement
हरनाज संधू हरनाज संधू

पीयूष अग्रवाल

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • अमेर‍िका के पास है सबसे ज्यादा ख‍िताब
  • तीन ख‍िताब के साथ भारत पांचवे पायदान पर
  • हरनाज संधू बनी मिस यून‍िवर्स 2021

सौंदर्य प्रतियोग‍िता के सबसे प्रतिष्ठ‍ित मंच पर भारत ने 21 साल बाद फिर अपना परचम लहराया है. 21 वर्षीय हरनाज संधू ने सालों के इंतजार को आख‍िरकार खत्म किया और मिस यूनिवर्स का ताज वापस भारत ले आई हैं. उन्होंने पराग्वे की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराकर यह खिताब जीता है. 

मिस यून‍िवर्स प्रतियोग‍िता में हरनाज की जीत, भारत की तीसरी जीत है. हरनाज से पहले 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय थीं. सुष्म‍िता ने 18 साल की उम्र में भारत को यह गौरव दिलाया था. छह साल बाद 22 वर्षीय लारा दत्ता ने मिस यून‍िवर्स का ताज जीतकर दूसरी बार भारत को वैश्व‍िक मंच पर पहचान दिलाई. इसी के साथ भारत इस प्रतियोग‍िता में पांचवे पायदान पर आ गया है. 

Advertisement

बीते कुछ सालों के ग्राफ पर नजर दौड़ाएं तो ब्यूटी पेजेंट के हर प्लेटफॉर्म पर इसमें भाग लेने वाली प्रतिभाग‍ियों की संख्या में इजाफा हुआ है. यह 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थी और इसका विकास अब तक एक दिलचस्प रहा है.  

ऐश्वर्या-सुष्मिता को नहीं इस मिस वर्ल्ड को अपना आइडल मानती हैं Miss Universe 2021 हरनाज

इस देश ने जीता है सबसे ज्यादा ख‍िताब 
 
डाटा से पता चलता है कि अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जिसने आठ बार खिताब जीता है. यह सबसे अध‍िक संख्या है. अमेरिका के बाद वेनेजुएला ने सात और पांच विजेताओं के साथ प्यूर्टो रिको तीसरे स्थान पर है. वेनेजुएला एकमात्र देश है जिसने लगातार 2008 और 2009 में खिताब जीता है. जबकि भारत ने तीन बार खिताब जीता है, अब तक केवल तीन अन्य देशों के पास यह रिकॉर्ड है. 1952 में स्थापना के बाद से कुल मिलाकर, 17 देशों ने मिस यूनिवर्स प्रत‍ियोग‍िता में एक से अधिक बार यह ताज जीता है. 

Advertisement
अमेर‍िका ने जीता सबसे अध‍िक ख‍िताब

17 वर्षीय इन तीन मह‍िलाओं ने जीता मिस यून‍िवर्स ख‍िताब 

डाटा के मुताबिक क्राउन व‍िनर्स की उम्र में व्यापक भिन्नता का पता चलता है. 1952 में जब प्रतियोगिता शुरू हुई तो फिनलैंड की 17 वर्षीय आर्मी कुसेला ने खिताब जीता था. उनके बाद 1953 में फ्रांस की 17 वर्षीय क्रिश्च‍ियन मार्शेल ने यह ख‍िताब जीता. 1957 की प्रतियोग‍िता में पेरू की व‍िनर ग्लेड‍िस जेंडर एकमात्र 17 वर्षीय कंटेस्टेंट थीं, बाकी सभी की उम्र 18 या इससे अध‍िक थी.   

आते हैं व‍िश्वसुंदरी प्रतियोग‍िता में उम्रदराज विजेताओं पर, तो इसमें 4 व‍िजेता ऐसी हैं जिनकी उम्र 26 साल रही हैं. 1997 में अमेरिका से ब्रुक ली, 2015 में फिलीपींस से पिया वर्त्ज़बैक, 2019 में दक्षिण अफ्रीका से ज़ोज़िबिनी टुन्ज़ी और 2020 में मेक्सिको से एंड्रिया मेजा हैं.

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: जिस गाउन को पहनकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज, ट्रांसवुमन ने किया डिजाइन 

बढ़ी है प्रतिभाग‍ियों की संख्या 

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या में भी क्रमिक वृद्धि देखी गई है. जिस साल प्रतियोग‍िता की स्थापना की गई उस साल इसमें 30 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जबकि इस साल 2021 के लिए यह संख्या 80 थी. 2018 में 94 महिलाओं ने भाग लिया, जो अब तक का सबसे अधिक है. 1953 में मात्र 26 प्रतिभागी थे, जो कि अब तक की सबसे कम संख्या है. 

Advertisement
मिय यून‍िवर्स में बढ़ी भागीदारी

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: हरनाज संधू ने नेशनल कॉस्ट्यूम में पहना पिंक लहंगा, इंडियन क्वीन से प्रेरित था लुक 

मिय यून‍िवर्स प्रतियोगिता का आयोजन यूएस स्थित मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जाता है. यह प्रतियोगिता सबसे पुराने 'बिग फोर' अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है. यह ख‍िताब जीतने के बाद मिस यून‍िवर्स को यूएस में एक साल के लिए मिस यून‍िवर्स अपार्टमेंट में रहने का मौका मिलता है. लेक‍िन उन्हें अपना यह तोहफा, मिस यूएसए के साथ शेयर करना होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement