'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, विक्रांत मैसी की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने

पहले दिन फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली. फिर भी ये विक्रांत मैसी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली पिक्चर बन गई है.

Advertisement
एक्टर विक्रांत मैसी एक्टर विक्रांत मैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज के पहले से चर्चा का विषय बनी हुई है. ये फिल्म गोधरा की साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग के बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को उठाती है. रिलीज के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे. अब इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

Advertisement

विक्रांत की फिल्म ने कमाए इतने

पहले दिन फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली. फिर भी ये विक्रांत मैसी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली पिक्चर बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द साबरमती रिपोर्ट' को 16.74% ऑक्यूपेंसी रिलीज के पहले दिन मिली थी. ये कलेक्शन विक्रांत की पिछली सुपरहिट फिल्म '12वीं फेल' के पहले दिन के कलेक्शन से काफी ज्यादा है. '12वीं फेल' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.10 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था.

एक ठीकठाक शुरुआत के साथ उम्मीद की जा रही हैं कि 'द साबरमती रिपोर्ट' एक मध्यम बजट वाली फिल्म के तौर पर आगे बेहतरीन कलेक्शन कर सकती है. दिवाली के दौरान रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों- 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के साथ विक्रांत की नई फिल्म का मुकाबला होगा. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित कर पाती है या नहीं. 

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम रोल निभाए हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर धीरज सरना ने बनाया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को दुनियाभर में जी स्टूडियोज ने रिलीज किया है.

रिलीज के पहले से ही 'द साबरमती रिपोर्ट' सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में 27 फरवरी 2002 में हुए गोधरा कांड को दिखाया गया है. इस दिन अयोध्या से चली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 यात्री जिंदा जल गए थे. इस आग कैसे लगी, क्या ये एक हादसा था या साजिश, इसी सवाल का जवाब फिल्म में विक्रांत मैसी का किरदार समर कुमार ढूंढ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement