क्यों बॉलीवुड फिल्में नहीं चल रहीं? Pallavi Joshi बोलीं- फिल्मों में नहीं दिखतीं भारत की समस्याएं

कई बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई हैं. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पल्लवी जोशी से पूछा गया कि बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट क्यों रही हैं? इसका कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों में भारत की समस्याओं को दिखाया ही नहीं जा रहा है. 

Advertisement
पल्लवी जोशी पल्लवी जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

2022 बॉलीवुड के लिए बेहद खराब साबित हो रहा है. इस साल कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह दम तोड़ दिया है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हो या फिर रणबीर कपूर की शमशेरा, बज के बावजूद भी कई बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई हैं. लेकिन इसकी वजह क्या है? इस बारे में अब पल्लवी जोशी ने बात की है. 

Advertisement

क्यों फ्लॉप हो रहीं बॉलीवुड फिल्में?

बॉक्स ऑफिस पर जहां बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों को दर्शक रिजेक्ट कर रहे हैं, तो वहीं विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने धुआंधार कमाई करके एक नया ट्रेंड सेट किया. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पल्लवी जोशी से पूछा गया कि बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट क्यों रही हैं? इसका कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों में भारत की समस्याओं को दिखाया ही नहीं जा रहा है. 

HT को दिए इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने कहा- मैं बॉलीवुड में एक्सपर्ट नहीं हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि शमशेरा या दोबारा और बाकी फिल्मों के साथ क्या हुआ. लेकिन मैं आपको इतना बता सकती हूं कि हमारी फिल्म के फेवर में किस चीज ने काम किया. मैं हमेशा ये मानती हूं कि आप जिस इरादे से अपने सब्जेक्ट और परफॉर्मेंस को दिखाते हैं उसे दर्शक समझते हैं. 

Advertisement

पल्लवी जोशी ने कहा- थिएटर में ऐसे भी दिन थे, जब मैंने अपना फोकस खो दिया था और मुझे ऑडियंस का सेम रिएक्शन नहीं मिल रहा था. वो मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिन थे. फिल्मों के साथ भी ऐसा ही है. स्क्रीन के जरिए लोग आपकी ईमानदारी को जज कर लेते हैं. 

बायकॉट ट्रेंड पर क्या बोलीं पल्लवी जोशी?
 
बॉलीवुड के बायकॉट ट्रेंड पर भी पल्लवी जोशी ने बात की है. अगर देश में इतना बड़ा मूवमेंट चल रहा है तो लोगों को खुद पर गौर करना चाहिए. ऑडियंस ही हमारे लिए सब कुछ है, उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं. इसलिए इस चीज को याद रखें और जो वो चाहते हैं उन्हें वो दें. जिन स्टोरीज को देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं, उन्हें वो कहानियां दें और फिर देखें कि वो थिएटर तक कैसे खिंचे चले आते हैं. 

पल्लवी जोशी ने यह भी बताया कि द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर इसलिए हिट हुई है, क्योंकि इस फिल्म में रियल मुद्दा दिखाया गया है. पल्लवी जोशी ने यह भी कहा कि अब फिल्मों और ऑडियंस में एक तरह का डिस्कनेक्ट है, फिल्मों के न चलने का ये एक कारण हो सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement