एनिमल प्रिंट मोनोकनी में Tara Sutaria ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, सनकिस्ड फोटो में लगीं स्टनिंग

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार तारा सुतारिया की मोनोकनी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है. एनिमल प्रिंट मोनोकनी में तारा का अंदाज और उनका स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है.

Advertisement
तारा सुतारिया तारा सुतारिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • मोनोकनी में तारा सुतारिया का स्टनिंग अंदाज
  • सोशल मीडिया पर छाई तारा की तस्वीर

बॉलीवुड की राइजिंग और टैलेंटेड स्टार तारा सुतारिया अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. तारा का फैशन सेंस और दिलकश अंदाज हर किसी को दीवाना बना देता है. अब एक्ट्रेस की मोनोकनी फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. मोनोकनी में तारा का लुक फैंस को काफी इंप्रेस कर दिया है. 

मोनोकनी में छाया तारा का स्टनिंग लुक

Advertisement

तारा सुतारिया इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. मालदीव वेकेशन से तारा लगातार अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज शेयर करके फैंस के दिलों को जीत रही हैं. अब तारा ने मोनोकनी में अपनी नई तस्वीर शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है.

फोटो में तारा एनिमल प्रिंट मोनोकनी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. मोनोकनी संग एक्ट्रेस ने स्टाइलिश श्रग भी कैरी किया है. सनकिस्ड फोटो में तारा का अंदाज देखने लायक है. 

Ritiesh Deshmukh ने बढ़ाया इतना वजन! खाते-खाते शर्ट से बाहर निकला पेट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी 

Malaika से मिलने पहुंचीं Kareena Kapoor, हुआ कुछ ऐसा कि गुस्से में चिल्लाईं एक्ट्रेस, बोलीं- पीछे जा यार 

तारा की फोटो  पर बॉयफ्रेंड का खास कमेंट

तारा की मोनोकनी फोटो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई तारा को हॉट बता रहा है तो कोई स्टनिंग. लेकिन इन सबमें सबसे खास रिएक्शन तारा के बॉयफ्रेंड आदर जैन का है. आदर ने कमेंट  सेक्शन में लिखा-Alright alright alright 🔥. 

Advertisement

तारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब हीरोपंती 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म में तारा के अपोजिट टाइगर श्रॉफ लीड रोल में होंगे. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा तारा के पास एक विलेन 2 भी हैं. तारा इस फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी संग स्क्रीन शेयर करेंगी. तारा की फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement