छोटे भाई जेह से 'जलते' हैं तैमूर? करीना कपूर खान ने बताया

बॉलीवुड इंडस्ट्री का पावर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2016 में अपने पहले बेबी का स्वागत किया था. पांच साल बाद कपल ने दूसरे बेबी का वेलकम किया है. दोनों ही बेटे- तैमूर और जहांगीर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और फैन्स के लिए आई कैंडी बने हुए हैं.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • करीना ने बताया क्या तैमूर थे जेह से जेलस
  • परिवार संग एक्ट्रेस मना रहीं वेकेशन
  • जेह के नाम को लेकर हुई थीं ट्रोल

बॉलीवुड इंडस्ट्री का पावर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2016 में अपने पहले बेबी का स्वागत किया था. पांच साल बाद कपल ने दूसरे बेबी का वेलकम किया है. दोनों ही बेटे- तैमूर और जहांगीर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और फैन्स के लिए आई कैंडी बने हुए हैं. जेह के जन्म लेने से पहले इंटरनेट तैमूर की क्यूटेस्ट वीडियोज और फोटोज के लिए इंतजार करता था. इसके बाद जेह के लिए करने लगा. हालांकि, हाल ही में करीना और सैफ ने जेह का चेहरा फैन्स को दिखाया जब एक्ट्रेस की बुक लॉन्च हुई. 

Advertisement

करीना ने कही यह बात
अभी तक बहुत कम फोटोज ऐसी सामने आई हैं, जिनमें तैमूर और जेह को साथ में स्पॉट किया गया है. हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान तैमूर और जेह की बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की. एनडीटीवी संग बातचीत में करीना ने कहा कि शुरुआत में मैं और सैफ थोड़े परेशान थे, यह सोचकर कि तैमूर कहीं जेह से जलन न करें, लेकिन तैमूर बड़े भाई का फर्ज निभाने से पीछे नहीं हटे. जिम्मेदारी के साथ उन्होंने जेह की देखभाल की. 

करीना ने आगे कहा कि तैमूर बेहद खुश थे. तैमूर ने उसी तरह बर्ताव किया, जैसे वह दोस्तों के आने पर करते थे. घर में जब कोई नया इंसान आता है तो बच्चे चिढ़ते हैं, लेकिन तैमूर जेह के प्रति काफी जिम्मेदार रहे. जब भी उनके एक या दो दोस्त घर आते हैं तो वह कहते हैं कि क्या तुमने मेरे छोटे भाई जेह को देखा है? क्या तुमने उसे हेलो बोला है? 

Advertisement

करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान

बता दें कि कुछ दिनों पहले सैफ अली खान का बर्थडे था, जिसे पूरे परिवार ने मालदीव में सेलिब्रेट किया. करीना ने मालदीव वेकेशन से फैमिली फोटोज शेयर करते हुए हसबैंड सैफ अली खान को बर्थडे भी विश किया है. करीना ने लिखा, "मेरी जिंदगी के प्यार को हैप्पी बर्थडे." फैन्स ने करीना की फैमिली फोटोज को काफी पसंद किया. साथ ही कॉमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement