करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. होली के मौके पर तैमूर ने अपनी बहन और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी के साथ होली सेलिब्रेट की. करीना कपूर खान ने अपने घर इस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें परिवार के लोग मौजूद थे. करीना की इस पार्टी में सोहा अली खान, कुणाल खेमू और सारा अली खान नजर आए. सोशल मीडिया पर तैमूर और इनाया की काफी तस्वीरें देखने को मिली, जिसमें दोनों पूल पार्टी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए.
तैमूर-इनाया ने इस तरह सेलिब्रेट की होली
करीना कपूर खान और सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है छोटे नवाब और इनाया काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में दोनों रंगों से होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है छोटी इनाया छोटे नवाब के गालों पर रंग भी लगाती हैं. दोनों की ये वीडियोस फैंस को बेहद पसंद आ रही है. लोग इन तस्वीरों और वीडियो पर काफी प्यार दे रहे हैं.
आपको बता दें करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था. करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो, दूसरे बेटे के जन्म के बाद करीना ने अपना काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें एक्ट्रेस ने हाल ही में कुकिंग शो की शूटिंग खत्म की है. करीना की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जिसमें वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी. आपको बता दें ये फिल्म हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फॉरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.
aajtak.in