Ayushmann Khurrana के पिता संग Tahira Kashyap ने किया धमाकेदार भांगड़ा, Video वायरल

ताहिरा कश्यप वीडियो में अपने फादर-इन-लॉ संग ढोल पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में ताहिरा प्रिंटेड को-ओर्ड सेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि आयुष्मान खुराना के पिता कुर्ते पायजामे में देखे जा सकते हैं. ताहिरा और उनके ससुर का एक दूसरे संग धमाकेदार भांगड़ा डांस देखते ही बनता है.

Advertisement
ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना अपनी पूरी फैमिली के साथ ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना अपनी पूरी फैमिली के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • ताहिर कश्यप ने फाइर-इन-लॉ के साथ किया डांस
  • इंटरनेट पर छाया वीडियो
  • अपारशक्ति खुराना ने वीडियो पर किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप का दिवाली सेलिब्रेशन काफी स्पेशल रहा. कपल ने इस साल दिवाली का जश्न चंढीगड़ में अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर मनाया. इस दौरान पूरी फैमिली ने ढोल पर जमकर डांस किया. ताहिरा ने स्पेशल दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. 

सोशल मीडिया पर छाया ताहिरा का वीडियो
ताहिरा कश्यप वीडियो में अपने फादर-इन-लॉ संग ढोल पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में ताहिरा प्रिंटेड को-ओर्ड सेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि आयुष्मान खुराना के पिता कुर्ते पायजामे में देखे जा सकते हैं. ताहिरा और उनके ससुर का एक दूसरे संग धमाकेदार भांगड़ा डांस देखते ही बनता है. ताहिरा और आयुष्मान खुराना के दोनों बच्चे भी धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में Janhvi Kapoor का गॉर्जियस 'Barbie Baby' लुक , बहन के बर्थडे से शेयर कीं फोटोज

सूट के साथ सनग्लासेस, Lilly Singh की दिवाली पार्टी में पहुंचीं Priyanka Chopra, स्टनिंग रेट्रो लुक

अपारशक्ति खुराना ने वीडियो पर किया रिएक्ट
आयुष्मान खुराना के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति खुराना ने ताहिरा कश्यप के वीडियो पर हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. फैंस को भी ताहिरा का यह स्पेशल वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ उन्हें अपना प्यार दे रहे हैं. 

थीम आउटफिट में दिखाई दी पूरी फैमिली
ताहिरा कश्यप ने इससे पहले दिवाली पर पूरी फैमिली के साथ एक खास फोटो शेयर किया था. फैमिली फोटो में सभी लोग एक जैसी ड्रेस में नजर आए थे. फैमिली फोटो शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने कैप्शन लिखा था- बहुत सारा प्यार सबको. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement