बेटे अहान के सेट पर रोने लगे थे सुनील शेट्टी, शूटिंग लोकेशन देख आई पिता की याद

डारेक्टर मिलन लुथर‍िया ने इंटरव्यू में बताया कि शूट‍िंग के दौरान सुनील ने उस लोकेशन से अपने खास लगाव की वजह बताई थी. जिस जगह पर तड़प की शूट‍िंग हुई थी, वहीं सुनील के प‍िता और अहान के दादा वीरप्पा शेट्टी ने अपनी जिंदगी की शुरुआत एक कैंटीन से की थी.

Advertisement
सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • तड़प की शूट‍िंग लोकेशन से सुनील शेट्टी का खास जुड़ाव
  • सुनील के पिता ने यहां किया कैंटीन में काम
  • सेम लोकेशन पर पोते का बॉलीवुड डेब्यू

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म तड़प थ‍िएट्र‍िकल रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के जर‍िए अहान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की शूट‍िंग बेहद खास लोकेशन पर की गई है, जिससे सुनील के प‍िता और अहान के दादा का पुराना नाता है. तड़प के डायरेक्टर मिलन लुथर‍िया ने फिल्म की शूट‍िंग का वो पल साझा किया है जब सुनील शेट्टी भावुक हो गए थे. 

Advertisement

डायरेक्टर मिलन लुथर‍िया ने इंटरव्यू में बताया कि शूट‍िंग के दौरान सुनील ने उस लोकेशन से अपने खास लगाव की वजह बताई थी. जिस जगह पर तड़प की शूट‍िंग हुई थी, वहीं सुनील के प‍िता और अहान के दादा वीरप्पा शेट्टी ने अपनी जिंदगी की शुरुआत एक कैंटीन से की थी. यह लोकेशन साउथ मुंबई सेंट्रल प्लाजा है जहां तड़प का पहला शॉट लिया गया है. 

संजीदा शेख से उर्फी जावेद तक, रिवीलिंग ड्रेस पहनने को लेकर जब ट्रोल हुईं ये टीवी एक्ट्रेसेज

सुनील के पिता ने इस कैंटीन में किया है काम 

डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में अहान का किरदार, मसूरी में एक सिनेमा का माल‍िक का है. मसूरी के इस लोकेशन को उन्होंने मुंबई में तैयार किया था. वे कहते हैं- 'हम वहां शूट‍िंग कर रहे थे और वो पहला दिन था. सुनील और उनकी पत्नी माणा शेट्टी हमें लक विश करने वहां आए थे. और वे इमोशनल हो गए. वो मुझे साइड ले गए और कहा कि उनके प‍िता वीरप्पा शेट्टी ने उसी सिनेमा की एक छोटी सी कैंटीन में अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. और उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम क‍ि ये डेस्ट‍िनी है या नहीं, वो हमें ऊपर से देख रहे हैं, मुझे बिना बताए भी कि मैंने इस खास जगह को चुना है जहां कभी मैं बचपन में आया करता था और यहां लंच करता था, प‍िता की मदद करता था.'

Advertisement

KBC से जुड़ी वो बातें जो Big B का शो देखने वाले फैंस को भी पता नहीं होंगी

सफाईकर्मी भी रह चुके हैं सुनील के प‍िता 

सुनील ने पहले भी अपने पिता के संघर्ष भरी जिंदगी को टीवी पर शेयर किया है. उन्होंने बताया था कि उनके प‍िता सफाईकर्मी का काम करते थे. जिसने बचपन से ही अपने प‍िता को संघर्षों का सामना करते देखा है, उसके लिए अपने पिता की हर छोटी चीज और हर बात बेशकीमती होती है. ऐसे में सुनील के लिए साउथ मुंबई सेंट्रल प्लाजा खास होना लाजिमी है. जहां कभी उनके पिता ने जिंदगी की शुरुआत की, आज वहीं से उनके बेटे का कर‍ियर भी आगे बढ़ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement