इस हॉलीवुड एक्टर को स्टॉक करती हैं तापसी पन्नू, भेजे कई मैसेज, नहीं मिला कोई जवाब

तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में है. फिल्म में तापसी के किरदार को जबरदस्त सराहना मिल रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने उस एक्टर का नाम बताया जिसे उन्होंने ढेरों मेसेज भेजे हैं.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • इस हॉलीवुड एक्टर को मेसेज करती रहती हैं तापसी
  • प्यार को लेकर तापसी ने कहा झूठ
  • झूठ पकड़ने वाली मशीन में फंसी तापसी

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने सोशल अकाउंट्स पर फैंस व फॉलोवर्स के लगातार मेसेज से परेशान रहते हैं. काम की व्यस्तता और मेसेज की भरमार की वजह से कई बार ये सेलेब्स मेसेज देख तक नहीं पाते हैं. जरा सोचें, एक नॉर्मल फैन की ही तरह अगर कोई स्टार भी किसी को लगातार डीएम (डायरेक्ट मेसेज) करे तो फिर क्या हो. 

आयरन मैन को स्टॉक करती हैं तापसी

Advertisement

तापसी अपने इंटरव्यूज में कई बार बता चुकी हैं कि वे आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर की बहुत बड़ी फैन हैं. ऐसे में तापसी रॉबर्ट की प्रोफाइल स्टॉक करती रहती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रॉबर्ट को ढेर सारे मेसेजेस भी भेजे हैं. लगातार मेसेज भेजने के बावजूद रॉबर्ट का अबतक कोई रिप्लाई नहीं आया है. ऐसे में तापसी ने मेसेज में यह तक कह दिया था कि आपसे ज्यादा मेरे फॉलोवर्स हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में तापसी ने इस बात का जिक्र करती हैं. 

50 साल की उम्र में एक्टर का शॉकिंग ट्रॉन्सफॉर्मेशन, बताया अपनी फिटनेस का राज

 

झूठ पकड़नेजिन फिल्मों को रणबीर कपूर ने किया रिजेक्ट, उन्हें करके स्टार बने रणवीर सिंह, क्या आप जानते हैं?

प्यार को लेकर तापसी ने कहा झूठ, पकड़ी गईं

Advertisement

झूठ पकड़ने वाली मशीन के साथ तापसी और उनके को-एक्टर विक्रांत मैसी एक फन गेम खेलते हैं. जहां ये दोनों एक दूसरे से सवाल पूछते हैं और गलत जवाब देते ही मशीन जोर-जोर से आवाज करने लगती है. विक्रांत ने इस दौरान तापसी से प्यार से जुड़े कई सवाल किए. आखिर के सवालों से तंग आकर तापसी गेम बीच में ही छोड़ उठ जाती हैं.

तापसी से विक्रांत पूछते हैं कि क्या वे प्यार में अपनी जान दे सकती हैं, जवाब में तापसी कहती हैं सौ प्रतिशत. हालांकि झूठ पकड़ने वाली मशीन तापसी के इस झूठ को फौरन पकड़ लेती है. वहीं जब विक्रांत दूसरा सवाल करते हैं कि क्या वे प्यार में किसी की जान ले सकती हैं, तो यह सवाल तापसी को परेशान कर देता है और वो गेम छोड़ उठ खड़ी होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement